scriptबच्चें पहुचे स्कूल, शुरू हुआ शिक्षण | Children reached school, teaching started | Patrika News
चित्तौड़गढ़

बच्चें पहुचे स्कूल, शुरू हुआ शिक्षण

चित्तौडग़ढ़. कोरोना काल के करीब दस माह बाद सोमवार को एक बार फिर कोरोना की गाइड लाइन की पालना करते हुए माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए विद्यालयों के द्वार खुल गए है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे। इस दौरान विद्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना शिक्षकों एवं बच्चों की तरफ से की गई। विद्यालयों में पहुंचने के साथ ही बच्चों को हाथों को सेनेटाइज किया गया और मास्क पहनकर निर्धारित दूरी पर ही कक्षा कक्षों में बैठाया गया।

चित्तौड़गढ़Jan 18, 2021 / 11:20 pm

Avinash Chaturvedi

बच्चें पहुचे स्कूल, शुरू हुआ शिक्षण

बच्चें पहुचे स्कूल, शुरू हुआ शिक्षण

चित्तौडग़ढ़. कोरोना काल के करीब दस माह बाद सोमवार को एक बार फिर कोरोना की गाइड लाइन की पालना करते हुए माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए विद्यालयों के द्वार खुल गए है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे। इस दौरान विद्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना शिक्षकों एवं बच्चों की तरफ से की गई। विद्यालयों में पहुंचने के साथ ही बच्चों को हाथों को सेनेटाइज किया गया और मास्क पहनकर निर्धारित दूरी पर ही कक्षा कक्षों में बैठाया गया।
विद्याालयों की व्यवस्था देखने को लेकर अधिकारी भी पूरे गंभीर नजर आए। जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेतकला एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर चित्तौडग़ढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में एसओपी एवं कोविड.19 के दिशा निर्देशों की पालना कराते हुए कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जा रहा था।
जिला कलक्टर ने कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों से स्माईल मास्क एवं दूरी से सम्बन्धित प्रश्न किये । जिनके जवाब विद्यार्थियों में बेबाकी से दिये। कलक्टर ने एक छात्र से पूछा कि इतने दिनों में विद्यालय में आने पर कैसा महसूस कर रहे हो तो छात्र ने जवाब दिया कि विद्यालय में आने एवं आध्ययन में मजा आ रहा है।
जिला कलक्टर ने दोनों संस्था प्रधानों को कोविड.19 की पालना करने एवं एसओपी के दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्यार्थियों को बुलाने एवं अध्यापन कराने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुण दशोरा व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार साथ थे।

Home / Chittorgarh / बच्चें पहुचे स्कूल, शुरू हुआ शिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो