scriptचित्तौडग़ढ़ जिले में कब पूरा हो जाएगा अफीम तोल का काम | chittorgarh district where complete afim weight work | Patrika News

चित्तौडग़ढ़ जिले में कब पूरा हो जाएगा अफीम तोल का काम

locationचित्तौड़गढ़Published: Apr 22, 2019 11:14:47 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़. नारकोटिक्स विभाग में अफीम तोल का काम मंगलवार को पूरा हो जाएगा। प्रथम और द्वितीय खण्ड में तोल का काम पूरा हो चुका है। जबकि खण्ड तृतीय में मंगलवार को यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ जिले में कब पूरा हो जाएगा अफीम तोल का काम




चित्तौडग़ढ़. नारकोटिक्स विभाग में अफीम तोल का काम मंगलवार को पूरा हो जाएगा। प्रथम और द्वितीय खण्ड में तोल का काम पूरा हो चुका है। जबकि खण्ड तृतीय में मंगलवार को यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
नारकोटिक्स विभाग के प्रथम व द्वितीय खण्ड के अधीन आने वाले गांवों के किसानों की अफीम की तुलाई यहां चित्तौडग़ढ़ स्थित विभाग परिसर में हुई थी। खण्ड द्वितीय में दो दिन पहले ही अफीम तुलाई का काम पूरा हो गया। जबकि खण्ड प्रथम में सोमवार को यह काम पूरा हुआ। जबकि तृतीय खण्ड के अधीन आने वाले गांवों के किसानों की अफीम का तोल निम्बाहेड़ा में किया जा रहा है। यहां मंगलवार को अफीम तुलाई का अंतिम दिन है।
गौरतलब है कि चित्तौडग़ढ़ जिले में तीन खण्डों में इस बार कुल १४ हजार १९७ पट्टे जारी किए गए थे और ६६५ मुखिया बनाए गए। नारकोटिक्स विभाग के खण्ड प्रथम में वल्लभ नगर, भदेसर व चित्तौडग़ढ तहसील क्षेत्र के किसानों को ४६९९ पट्टे व २९० मुखिया, खण्ड द्वितीय में गंगरार, राशमी, डूंगला, मावली, भूपालसागर व कपासन तहसील क्षेत्र के किसानों को ४२६२ पट्टे और १३८ मुखिया तथा खण्ड तृतीय में निम्बाहेड़ा व बड़ीसादड़ी क्षेत्र के ५२३६ पट्टे जारी करने के साथ ही २३७ मुखिया बनाए गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो