scriptकोरोना रिकवरी रेट में चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर | Chittorgarh ranks second in corona recovery rate | Patrika News
चित्तौड़गढ़

कोरोना रिकवरी रेट में चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के रोगी जिस तेजी से मिले है उसी तेजी से रोगियों के ठीक होने का क्रम भी जारी रहा है। यहां पर कोरोना रोगियों की रिकवरी रेट में चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जबकि टोंक पहले स्थान पर है। वहीं अगर उदयपुर संभाग की बात करें तो चित्तौडग़ढ़ पहले स्थान पर है।

चित्तौड़गढ़Jul 02, 2020 / 12:17 pm

Avinash Chaturvedi

कोरोना रिकवरी रेट में चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर

कोरोना रिकवरी रेट में चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के रोगी जिस तेजी से मिले है उसी तेजी से रोगियों के ठीक होने का क्रम भी जारी रहा है। यहां पर कोरोना रोगियों की रिकवरी रेट में चित्तौडग़ढ़ प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जबकि टोंक पहले स्थान पर है। वहीं अगर उदयपुर संभाग की बात करें तो चित्तौडग़ढ़ पहले स्थान पर है।
कोरोना संक्रमण के चित्तौडग़ढ़ में 11513 सैम्पलों की जांच की गईइसमें से 210 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 203 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 96.67 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। वहीं टोंक जो प्रदेश में पहले स्थान पर है । यहां 12837 सैम्पलों की जांच की गईइसमें से 201 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 199 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 99 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। वहीं तीसरे स्थान पर रहे झालावाड़ में 22979 सैम्पलों की जांच की गई इसमें से 375 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 362 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 96.53 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। वहीं उदयपुर संभाग में तीसरे एवं प्रदेश में पांचवें स्थान पर है।
भीलवाड़ा एवं जयपुर टॉप टेन में भी नहीं
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मॉडल के रुप में स्थापित भीलवाड़ा एवं जयपुर रिककवरी रेट के मामले में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में भी शामिल नहीं हो पाएं है। कोरोना रोगियों के रिककवरी रेट में भीलवाड़ा प्रदेश में 12 वें स्थान जबकि जयपुर 21 वें स्थान पर है। वहीं सबसे कम रिकवरी रेट बीकानेर की रही है। यहां 30758 सैम्पल लिए गए जिसमें से 334 पॉजिटिव सामने आए 150 टीक हुए और रिकवरी रेट 44.81 प्रतिशत रही है।
यह है संभाग की स्थिति
उदयपुर संभाग की बात करें तो चित्तौडग़ढ़ में 11513 सैम्पलों की जांच की गईइसमें से 210 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 203 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 96.67 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। जो संभाग में पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर डूंगरपुर रहा है 20424 सैम्पलों की जांच की गईइसमें से 442 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 411 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 92.99 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। वहीं उदयपुर में 33175 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें से 703 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 653 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 92.89 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। वहीं बांसवाड़ा में 4574 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें से 99 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 90 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 90.91 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। वहीं राजसमन्द में 8903 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें से 245 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 202 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 82.45 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है। वहीं प्रतापगढ़ में 3779 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें से 19 पॉजिटिव केस मिले है जिनमें से 13 रोगी अब तक ठीक हुए है। इस हिसाब से 81.25 प्रतिशत रिकवरी रेट रही है।
यह है टॉप टेन जिले
जिले का नाम रिकवरी प्रतिशत
टोंक 99 प्रतिशत

चित्तौडग़ढ़ 96.67 प्रतिशत
झालावाड़ 96.53 प्रतिशत

डूंगरपुर 92.99 प्रतिशत
उदयपुर 92.89 प्रतिशत

नागौर 91.08 प्रतिशत
बांसवाड़ा 90.91 प्रतिशत

बांरा 89.23 प्रतिशत
झुंझुनू 88.12 प्रतिशत

जैसलमैर 88.07 प्रतिशत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो