scriptकलक्टर एसपी ने किया कन्टेंमेन्ट क्षेत्र का दौरा | Collector SP visited the content area | Patrika News
चित्तौड़गढ़

कलक्टर एसपी ने किया कन्टेंमेन्ट क्षेत्र का दौरा

चित्तौडग़ढ़. शहर एवं जिले मेें बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर के.के. शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कन्बेमेट क्षेत्रों को दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम मुकेश कलाल भी थे।

चित्तौड़गढ़Jul 31, 2020 / 07:31 pm

Avinash Chaturvedi

कलक्टर एसपी ने किया कन्टेंमेन्ट क्षेत्र का दौरा

कलक्टर एसपी ने किया कन्टेंमेन्ट क्षेत्र का दौरा

चित्तौडग़ढ़. शहर एवं जिले मेें बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर के.के. शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कन्बेमेट क्षेत्रों को दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम मुकेश कलाल भी थे।
जिला कलक्टर शर्मा एवं एडीएम कलाल दोपहर बाद सावा के आदित्यपुरम पहुंचे। जहां पर कोरोना संक्रमित मिले क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद कलक्टर एवं एसपी कुंभानगर में मिले संक्रमित के क्षेत्र को दौरा किया। वहां से वह बलाइयों की कुई एवं बाद में देहली गेट स्थित छीपा मोहल्ला में भी गए। जहां पर एक मार्बल व्यवसायी का परिवार कोरोना पॉजिटिव मिला है। यहां पर शर्मा ने नगर परिषद की आयुक्त दुर्गा कुमारी को क्षेत्र में सेनेटाइज करने एवं घरों में भी अच्छी तरह से विसंक्रमित करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारी यहां सेपावटा चौक स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। जहां पर उन्होंने सब्जी विक्रेताओं के बिना सोशल डिस्टेसिंग की पालना किए बैठे होने पर नाराजगी जताई। बाद में उन्होंने आयुक्त को निर्देश दिए कि वे सब्जी मंडी में ऊपर के भवन में भी सब्जी विक्रेताओं को बैठाने की व्यवस्था करें। इस दौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी सुरेश विश्नोई, कोतवाल तलुसीराम प्रजापत, सीएमचओ डॉ. इन्द्रजीत सिंह भी मौजूद रहे। यहां से वे महाराणा सेतु मार्ग स्थित कोरोना पॉजिटिव मिले क्षेत्र को देखने भी गए।

Home / Chittorgarh / कलक्टर एसपी ने किया कन्टेंमेन्ट क्षेत्र का दौरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो