scriptसर्द हवाओं ने जकड़ा, धूप में भी ठिठुरन | countine coil air, no relif feel | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सर्द हवाओं ने जकड़ा, धूप में भी ठिठुरन

देश के पवर्तीय क्षेत्रों में हुए भारी हिमपात के चलते बर्फानी हवाओं ने यहां भी लोगों को जकड़ लिया है। जिले में लोगों को गुरूवार को को भी शीतलहर से राहत नहीं मिली है

चित्तौड़गढ़Jan 10, 2019 / 01:05 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh

सर्द हवाओं ने जकड़ा, धूप में भी ठिठुरन



चित्तौडग़ढ़. देश के पवर्तीय क्षेत्रों में हुए भारी हिमपात के चलते बर्फानी हवाओं ने यहां भी लोगों को जकड़ लिया है। जिले में लोगों को गुरूवार को को भी शीतलहर से राहत नहीं मिली है। न्यूनतम तापमान बुधवार के ५.६ डिग्री की तुलना में करीब डेढ़ गिरकर ४ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सुबह८ बजे तक भी कोहरा छाया रहा। बर्फानी हवाएं चलने से धूप में भी ठिठुरन का अहसास होता रहा। शीतलहर के कारण सुबह ९ बजे तक हवाएं नश्तर बन शरीर को चुभती महसूस हुई। हवाएं सर्द होने से लोग बचाव के लिए धूप खिलने के बाद भी कई जगह अलाव जला बचाव का जतन करते दिखे। तेज सर्दी के चलते शहर में सुबह ९ बजे तक भी सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। सुबह १० बजे बाद बााजारों में दुकाने खुलने लगी सर्द हवाओं के चलते शाम ढलते ही फिर बाजारों में सन्नाटा छाने लगा। शीतलहर की स्थिति बनी रहने से शहर में लगे तिब्बती बाजार व ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर भी भीड़ दिखी। लोग स्वेटर, शॉल, कोट आदि की खरीद करते दिखे। मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी के मेवे कहे जाने वाले तिल के व्यंजनों व सूखे मेवो की मांग बाजार में बढ़ गई है। बाजार में गजक, तिलपट्टी आदि की बिक्री अधिक बढ़ी है। सर्दी के रंगत में आने का असर आम जनजीवन पर भी दिखा। लोग दिनभर ऊनी वस्त्रों से लिपटे रहे।

Home / Chittorgarh / सर्द हवाओं ने जकड़ा, धूप में भी ठिठुरन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो