scriptराज्य से बाहर के बदमाश भी हो सकते हैं महिला की हत्या में शामिल | Crooks from outside the state may also be involved in the murder of a | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राज्य से बाहर के बदमाश भी हो सकते हैं महिला की हत्या में शामिल

जिले के निकुंभ थानान्तर्गत साल का खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसी की रोड़ी में शव दबाने के मामले में राज्य से बाहर के बदमाश भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार मृतका के देवर के बेटे को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन तक के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।

चित्तौड़गढ़Sep 12, 2019 / 08:43 pm

jitender saran

राज्य से बाहर के बदमाश भी हो सकते हैं महिला की हत्या में शामिल

राज्य से बाहर के बदमाश भी हो सकते हैं महिला की हत्या में शामिल

चित्तौडग़ढ़
जिले के निकुंभ थानान्तर्गत साल का खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसी की रोड़ी में शव दबाने के मामले में राज्य से बाहर के बदमाश भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार मृतका के देवर के बेटे को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन तक के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार साल का खेड़ा निवासी शंभूलाल (२४) पुत्र स्व. गोटू गायरी ने २७ अगस्त २०१९ को निकुंभ थाने में रिपोर्ट दी कि वह १६ अगस्त को पैदल यात्रा पर रामदेवरा चला गया था। उसकी पत्नी भी पीहर चली गई थी। जबकि छोटा भाई भैरू परिवार सहित पूना में रहता है। प्रार्थी २७ अगस्त को यात्रा पूरी कर घर लौटा तो उसकी मां सोसर (५५) नहीं मिली। शंभूलाल ने रिपोर्ट में मां की हत्या की आशंका जताते हुए अपने ही चचेरे भाई दलीचंद पुत्र नारू गायरी, लेहरूलाल पुत्र नारू गायरी व हीरालाल पुत्र नारू गायरी पर संदेह जताया था।
निकुंभ थाना प्रभारी प्रभुलाल ने बताया संदिग्ध मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल के आधार पर दलीचंद, उसके भाई लेहरूलाल व हीरालाल से पूछताछ की तो दलीचंद ने पुलिस को बताया कि सोसर की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को उसकी की रोड़ी में दबा दिया था। दलीचंद की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार को रोड़ी में दबा शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया था। सूत्रों ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल मिलने के बाद सोसर की हत्या में राज्य से बाहर के बदमाशों के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है। पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है। शव के पोस्टमार्टम में प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि सोसर की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके घुटने के नीचे के दोनों पैर व बायां हाथ भी गायब था। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने हत्या के बाद या पहले उसके पैर व एक हाथ काट दिया हो, इस संबंध में भी पुलिस पड़ताल कर रही है, लेकिन अब तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
ठेला लगाते समय हुआ था संपर्क
यह बात भी सामने आ रही है कि किसी समय आरोपी दलीचंद पानी बताशे का ठेला लगाता था। उसी दौरान उसका कुछ बदमाशों से संपर्क हुआ था। पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Home / Chittorgarh / राज्य से बाहर के बदमाश भी हो सकते हैं महिला की हत्या में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो