scriptFirst aid boxes of roadways buses are now driving away mosquitoes | रोडवेज बसों के फस्ट एड बॉक्स अब भगा रहे हैं मच्छर | Patrika News

रोडवेज बसों के फस्ट एड बॉक्स अब भगा रहे हैं मच्छर

locationचित्तौड़गढ़Published: May 22, 2023 10:34:39 pm

Submitted by:

jitender saran

सरकार जहां रोडवेज यात्रियों के लिए आपातकाल स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए बसों में फस्टएड बॉक्स लगवा रही है, वहीं रोडवेज प्रबंधन की लापरवाही से इन फस्टएड बॉक्स अब मच्छर भगाने की कॉयल और कुरकुरों से भरे हुए देखे जा सकते हैं।

रोडवेज बसों के फस्ट एड बॉक्स अब भगा रहे हैं मच्छर
रोडवेज बसों के फस्ट एड बॉक्स अब भगा रहे हैं मच्छर
चित्तौडग़ढ़
सरकार जहां रोडवेज यात्रियों के लिए आपातकाल स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए बसों में फस्टएड बॉक्स लगवा रही है, वहीं रोडवेज प्रबंधन की लापरवाही से इन फस्टएड बॉक्स अब मच्छर भगाने की कॉयल और कुरकुरों से भरे हुए देखे जा सकते हैं।
यात्रा के दौरान दुर्घटना कभी भी और किसी के साथ हो सकती है। इसके लिए लोगों को वाहन के साथ प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में फस्ट एड बॉक्स भी लगाए गए है, लेकिन यह बॉक्स शायद ही किसी घायल को प्राथमिक उपचार दे पाए हों। बरसों से बस में चालक सीट के पीछे लगाए गए फस्ट एड बॉॅक्स दवाइयों के लिए तरस रहे हैं। नई बसों में फस्ट एड बॉक्स का स्थान नहीं रखा गया। तर्क यह दिया गया है कि यह चालक-परिचालक के पास मिलेगा पर अधिकतर जगह हालात ठीक उलट है।
नियमों के तहत फस्ट एड बॉक्स में मरहम पट्टी व आपातकाल में काम आनेवाली दवाइयां रखी जाती है। चित्तौड़ बस स्टैण्ड पर खड़ी कुछ बसों में पड़ताल की तो एक भी बस ऐसी नहीं मिली, जिसमें फस्ट एड बॉक्स में आपातकाल मे ंआने वाली दवाइयां रखी हो, बल्कि एक बस में तो मच्छर भगाने के काम आने वाली कॉयल का पैकेट और कुरकुरे के पैकेट रखे हुए मिले। कुछ बसों में चालक सीट के पीछे फस्ट एंड बॉक्स तो लगे हुए मिले, लेकिन उनमें दवाइयों के स्थान पर कचरा भरा हुआ मिला। कुछ बसों में तो फस्ट एड बॉक्स ही गायब मिले। कई सालों से इन फस्ट एड बॉक्स में दवाइयां नहीं रखी जा रही हैं। बस चालकों से जब फस्ट एड बॉक्स के लिए पूछा तो पहले तो चालक कहने लगे कि उपलब्ध है, लेकिन उनको खोल कर देखा तो उसमें कुछ भी रखा हुआ नहीं था। इसके बाद चालक बोले दवाइयां आती ही नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.