scriptपांच अवैध पिस्टल, 9 जिन्दा कारतूस बरामद, आठ चोरी की मोटर साइकिल जप्त | Five illegal pistols, 9 live cartridges recovered, eight stolen motorc | Patrika News
चित्तौड़गढ़

पांच अवैध पिस्टल, 9 जिन्दा कारतूस बरामद, आठ चोरी की मोटर साइकिल जप्त

चित्तौडग़ढ रावतभाटा. रावतभाटा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच पिस्टल एवं 9 जिंदा कारतूस एवं 8 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की है। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है।

चित्तौड़गढ़Jun 27, 2022 / 06:25 pm

Avinash Chaturvedi

पांच अवैध पिस्टल, 9 जिन्दा कारतूस बरामद, आठ चोरी की मोटर साइकिल जप्त

पांच अवैध पिस्टल, 9 जिन्दा कारतूस बरामद, आठ चोरी की मोटर साइकिल जप्त

चित्तौडग़ढ रावतभाटा. रावतभाटा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच पिस्टल एवं 9 जिंदा कारतूस एवं 8 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की है। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि रविवार को थानाधिकारी मदनलाल बप्पारावल चौराहा दीपपुरा रोड़ पर नाकाबंदी कर रहे थे। । नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल न पर तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार थे। जिनको रोककर तलाशी लेने पर मोटर साइकिल चालक पप्पू गुर्जर के कब्जे से 01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस व 01 चोरी की मोटर साइकिल तथा पप्पू गुर्जर के साथी दिलीप प्रजापत से 01 पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस एवं मुकेश उर्फ मेमा बंजारा के कब्जे से 01 पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस तथा तीनों के तीन मोबाइल फोन पुलिस ने पर जप्त कर लिए। रावतभाटा पुलिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के दौरान गिरफ्तारशुदा आरोपी पप्पू गुर्जर व दिलीप प्रजापत से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दी गई सूचना पर अभियुक्त पप्पू गुर्जर के घर से 02 पिस्टल मय 02 कारतूस एवं 03 चोरी की मोटर साईकिले तथा आरोपी दिलीप प्रजापत के घर से 04 चोरी की मोटर साईकिल जब्त की गई। अभियुक्तगण से और भी घटित घटनाओं के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है। डीएसपी झाबरमल यादव ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी। और भी अन्य कई चोरियों का खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने बताया आरोपियों से 5 अवैध पिस्टल 9 जिंदा कारतूस तीन मोबाइल फोन और 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस ने इस मामले में पप्पू पुत्र मदनलाल गुर्जर निवासी रेनखेड़ा थाना रावतभाटा, दिलीप पुत्र राधेश्याम प्रजापत, निवासी बड़ोदिया थाना रावतभाटा, मुकेश उर्फ मेमा पुत्र छीतर बंजारा निवासी वार्ड नम्बर बंजारा मोहल्ला तेजाजी चौक डाबी थाना डाबी जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मदनलाल के साथ एएसआई आसाराम, निहाल सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, सिपाही नरेंद्र, करतार सिंह, राम अवतार, रवि प्रकाश, चांदराम, चेतराम और बबलू शामिल थे।

Home / Chittorgarh / पांच अवैध पिस्टल, 9 जिन्दा कारतूस बरामद, आठ चोरी की मोटर साइकिल जप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो