scriptसैनिक शिक्षा का सपना पाले बेटियों के लिए आई अच्छी खबर | Good news for daughters who dream of military education | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सैनिक शिक्षा का सपना पाले बेटियों के लिए आई अच्छी खबर

केन्द्रीय रक्षाराज्य मंत्री ने दिए संकेत छात्राओं के लिए खुलेंगे सैनिक स्कूलों के द्वारदेश में चार नए सैनिक स्कूल खोलने पर विचारकेन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने चित्तौडग़ढ़ स्कूल में की मीडिया से बात

चित्तौड़गढ़Sep 26, 2019 / 11:52 pm

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़ सैनिक स्कूल में पहुंचे केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री श्रीपाद नाइक चित्तौैड़ दुर्ग का मॉड्यूल देखते हुए

चित्तौडग़ढ़ सैनिक स्कूल में पहुंचे केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री श्रीपाद नाइक चित्तौैड़ दुर्ग का मॉड्यूल देखते हुए।



चित्तौडग़ढ़. केन्द्र सरकार देश में ४ नए सैनिक स्कूल खोलेगी। इसके लिए रक्षा मंत्रालय के पास आधा दर्जन से अधिक प्रस्ताव पहुंचे है और इन प्रस्तावों पर सरकार विचार कर रही है। सेना में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी सरकार छात्राओं को निकट भविष्य में प्रवेश दे सकती है। यह बात गुरुवार को यहां यहां सैनिक स्कूल में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के लिए पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अच्छे लोग सेना में आए और इसमें सैनिक स्कूल काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर सैनिक स्कूलों को प्रोत्सहान देने को तैयार है और इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना में महिलाओं की संख्या बढ़े इसके लिए भी छात्राओं को प्रवेश देने पर सरकार विचार कर रही है।पायलट प्रोजेक्ट के तहत मिजोरम में इस तरह का प्रयोग किया गया है।
बदलता रहा कार्यक्रम, अधिकारियों की भागमभाग
केन्द्रीय गृह रक्षा राज्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम हेलीकॉपटर से सीधे सैनिक स्कूल पहुंचने का कार्यक्रम था। सुबह अचानक बारिश आने के बाद उनके प्रोग्राम में काफी बदलवा हुए।अगवानी के लिए सुबह दस बजे पहले ही एडीएम मुकेश कलाल, एसडीएम विनोद कुमार, पुलिस उपअधीक्षक शहनाज खानम आदि अधिकारी सैनिक स्कूल में पहुंचे। बाद में नाइक के सड़क मार्ग से उदयपुर से आने की सूचना के बाद अधिकारियों की भी दौड़भाग शुरू हो गई। तत्काल मंगलवाड़ एक एस्कोर्ट रवाना की गई एवं बड़ी सादड़ी के कुछ अधिकारियों को भी चित्तौडग़ढ़-उदयपुर बॉर्डर पर भेजा गया।बाद में फिर कार्यक्रम बदला और पता चला कि वो १० बजकर ४० मिनट पर उदयपुर से हैलीकॉप्टर से रवाना हुए है तो एक बार फिर तत्काल एस्कोर्ट बुलाई गई और अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Home / Chittorgarh / सैनिक शिक्षा का सपना पाले बेटियों के लिए आई अच्छी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो