scriptIf you don't reach on time then this happened | समय पर नहीं पहुंचे तो फिर यह हुआ | Patrika News

समय पर नहीं पहुंचे तो फिर यह हुआ

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 29, 2023 10:46:03 pm

Submitted by:

Avinash Chaturvedi

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव में मंगबलवार को नहीं हो सकी। इसलिए प्रधान देवेन्द्र कंवर ने बैठक को स्थगित कर दिया। इस बैठक में वर्ष 2023 24 का बजट पारित होना चाहिए था।
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे आहूत की गई थी।

If you don't reach on time then this happened
कोरम के अभाव में नहीं हुई पंचायत समिति की बैठक
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव में मंगबलवार को नहीं हो सकी। इसलिए प्रधान देवेन्द्र कंवर ने बैठक को स्थगित कर दिया। इस बैठक में वर्ष 2023 24 का बजट पारित होना चाहिए था।
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे आहूत की गई थी। ऐसे में निर्धा ंरित समय तक बैठक में कांग्रेस के तीन पंचायत समिति सदस्य एवं एक भाजपा की स्वयं प्रधान ही पहुंची।
वहीं करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों के सरपंच पहुंचे। कोरम पूरा नहीं होने एवं तय समय पर सदस्यों के नहीं आने पर नियमानुसार प्रधान देवेन्द्र कंवर ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.