scriptकार्ड जारी करने के नाम पर फिर कांग्रेस में फिर कहां उभरी गुटबाजी | in card relase function where see open congress internal grouping | Patrika News
चित्तौड़गढ़

कार्ड जारी करने के नाम पर फिर कांग्रेस में फिर कहां उभरी गुटबाजी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के सत्ता में आने परजरूरतमंद बेरोजगार युवाओं को हर माह साढ़े तीन हजार रुपए तक बेरोजगारी भत्ता एवं किसानों के ऋण शत प्रतिशत माफ कर देने की घोषणा पर युवा कांग्रेस ने काम शुरू कर दिया है।

चित्तौड़गढ़Sep 22, 2018 / 10:52 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ में युवा शक्ति फार्म जारी करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ एवं युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष आंनदीराम खटीक।



चित्तौडग़ढ़. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के सत्ता में आने परजरूरतमंद बेरोजगार युवाओं को हर माह साढ़े तीन हजार रुपए तक बेरोजगारी भत्ता एवं किसानों के ऋण शत प्रतिशत माफ कर देने की घोषणा पर युवा कांग्रेस ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए अभियान का आगाज जिले में २४ सितम्बर से होगा,लेकिन इससे पहले योजना से जुड़ कार्र्ड व फार्म विमोचन कार्यक्रम ने पार्टी की गुटबाजी को उजागर कर दिया। चित्तौडग़ढ़ में इनके विमोचन के लिए युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष आनंदीराम खटीक ने एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया,जिसमें जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ भी मौजूद रहे। वहीं दूसरे गुट ने बैठक के नाम पर तकरीबन उसी समय एक अन्य निजी होटल में कार्यक्रम कर इनका विमोचन किया। इसमें युवा कांग्रेस के चार में से एक कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्रम जाट के साथ पूर्र्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत व कांग्रेस से जुड़े कुछ पदाधिकारी मौजूद रहे। दोनों कार्यक्रमों में शामिल नेताओं के एक-दूसरे के यहां नहीं पहुंचने से अंदरूनी खींचतान जगजाहिर हो गई। हॉलाकि युवा कांग्रेस अध्यक्ष खटीक ने पार्टी में एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि कार्यकारी अध्यक्षों व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भी इन कार्ड व फार्म का विमोचन कर सकते है। राजनीतिक हलके में कांग्रेस की इस पहल को चुनाव से पहले युवाओं व किसानों को आकर्षित करने का प्रयास माना जा रहा है।
…………………
पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत कपासन से
युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष आनंदीराम खटीक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष धाकड़ ने इन कार्ड व फार्र्म का विमोचन करते हुए दावा किया कि इससे युवाओं को बेरोजगारी की स्थिति में गुजारे के लिए आर्थिक मदद मिलेगी तो किसानों को ऋण के जाल से मुक्ति मिलेगी। खटीक ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इनको भरवाने का कार्य होगा लेकिन जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत २४ सितम्बर को कपासन विधानसभा क्षेत्र से होगी। सबसे पहले कपासन शहर में १८ से ४० वर्ष के युवाओं से फार्म भरवाने के लिए वहां पुराने बस स्टेण्ड पर शिविर लगाया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के अलग-अलग जगह ऐसे शिविर लगेंगे। खटीक ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ऐसे १० हजार फार्म भरवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के लिए कपासन ही चुने जाने के सवाल पर कहा कि पूरे क्षेत्र का अध्यक्ष होने के साथ व्यक्तिगत रूप से वे स्वयं को कपासन में सबसे अधिक मजबूत माानते है। इस लिए अधिकाधिक बेरोजगार युवाओं को जोडऩे के लक्ष्य से शुरूआत वहां से की जा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ ने कहा कि पार्टी युवाओं व किसानों के हितों के लिए संघर्षरत है।
………………………
बैठक मे युवा शक्ति फार्म का विमोचन
युवा शक्ति फार्म विमोचन के लिए कार्यकर्र्ताओं की बैठक पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य व नगर परिषद के नेता संदीप शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम जाट के साथ प्रदेश वरिष्ठ महासचिव अभिमन्युसिंह जाडावत, पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक आजाद पालीवाल व प्रदेश सचिव विजय चौहान भी मौजूद रहे। जाडावत ने कहा कि युवा शक्ति फार्म पार्टी का वचन पत्र हैं। उन्होंने दावा किया कि कंाग्रेस की सोच हमेशा युवाओ को आगे बढाने की रही है।संदीप शर्मा ने कहा कि ये फार्म ज्यादा से ज्यादा भरे जांए ताकि सरकार आने पर युवाओ को इसका लाभ मिल सके। वरिष्ठ महासचिव जाडावत ने कार्ड का महत्व एवं इसे भरने की प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यकारी जिलाध्यक्ष जाट ने कहा कि चितौडगढ विधानसभा क्षेत्र में 7 से 8 हजार फार्म भरने का लक्ष्य युवक कांग्रेस ने लिया है। हम हर पंचायत व बूथ स्तर पर युवाओ को इसे जोडने का काम करेगें।

Home / Chittorgarh / कार्ड जारी करने के नाम पर फिर कांग्रेस में फिर कहां उभरी गुटबाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो