scriptस्वतंत्रा दिवस जिला स्तरीय समारोह कल, आंजना करेंगे ध्वजारोहण | Independence Day district level function today, Anjana will hoist the | Patrika News
चित्तौड़गढ़

स्वतंत्रा दिवस जिला स्तरीय समारोह कल, आंजना करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह सोमवार को यहां इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर होगा। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में जिले की ४६ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

चित्तौड़गढ़Aug 14, 2022 / 09:52 pm

jitender saran

स्वतंत्रा दिवस जिला स्तरीय समारोह  कल, आंजना करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रा दिवस जिला स्तरीय समारोह कल, आंजना करेंगे ध्वजारोहण

चित्तौडग़ढ़
स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह सोमवार को यहां इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर होगा। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में जिले की ४६ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर निवास पर सोमवार को सुबह आठ बजे व सभी राजकीय कार्यालयों पर सुबह सवा आठ बजे ध्वजारोहण होगा। जिला कलक्टर कार्यालय में सुबह साढे आठ बजे जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह सुबह ९.०५ बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा।
46 प्रतिभाओं का होगा सम्मान
जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ४६ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें दसवीं की परीक्षा में जिले में प्रथम रहने पर मनीषा धाकड़, स्नेहल जैन को बारहवी सीबीएसई विज्ञान वर्ग में, कृति माहेश्वरी को वाणिज्य वर्ग में तथा साक्षी को कला वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं वाणिज्य संकाय में पूजा सोनी, निदा सैयद को विज्ञान संकाय में तथा पूजा धाकड़ व नंदनिी तिवारी को कला संकाय परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। शैक्षणिक उत्कृष्ठ परिणाम के लिए पंकज भण्डारी, राष्ट्रीय फुटबालर संजना अहीर, कुश्ती प्रशिक्षक रामरतन गुर्जर, कुश्ती खिलाड़ी मोहितचौधरी, पॉवर लिफ्टिंग खिलाड़ी सुरभि वैष्णव, माया जोशी व ललित कुमार तेली, उत्कृष्ठ गायन के लिए कशिश डोगरे, महिला जागरूकता के लिए श्वेता राठौर, बालिका जागरूकता के लिए सुरेश चन्द्र तोतला, कोविड के दौरान विशेष सेवाओं के लिए माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष कृष्णा समदानी को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कन्नौज सरपंच मंजूदेवी जागेटिया, उन्नत कृषि तकनीक के लिए शंभूलाल जाट, वन्यजीव संरक्षण के लिए मनीष तिवाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द जाट, बस्सी तहसीलदार विपिन चौधरी, विकास अधिकारी निम्बाहेड़ा कुशलेश्वर सिंह, डॉ. अनीस जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रियदर्शनी शर्मा, छात्रावास अधीक्षक शीला खटीक, नर्सिंग ऑफिसर रेखा गुजरिया, व्याख्याता चन्द्रशेखर स्वर्णकार, खुशबू वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक कानसिंह राणावत, प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी स्वर्णकार, कनिष्ठ लेखाकार सचिन चौधरी, मनोज शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह भाटी, वरिष्ठ सहायक शिवदान सिंह, कनिष्ठ सहायक माधवसिंह, जिला समन्वयक हेमेन्द्र सोनी, इलेक्ट्रिशियन सौरभ परिहार, प्रबोधक नारायणलाल रेगर, जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार जोशी, पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पवन अग्रवाल, दिलीप बक्षी व भगवान रेगर को सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो