चित्तौड़गढ़

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई बड़ी खुशखबरी

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खुशखबरी आई है।

चित्तौड़गढ़May 30, 2020 / 06:28 pm

santosh

निम्बाहेड़ा ने फिर उड़ा डाली नींद, मिल गए आठ नए पाजिटिव

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा कस्बे को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शनिवार को कोरोना बुलेटिन जारी कर बताया कि जिले के लिए खुशी की बात है कि जिले में निम्बाहेड़ा कोरोना मुक्त हो गया है।

सर्वप्रथम कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला निम्बाहेड़ा से गत 25 अप्रेल को शुरू हुआ था जो जिले भर में बढ़कर शंनिवार दोपहर तक कुल 176 की संख्या तक जा पहुंचा और इनमें से 161 मरीज केवल निम्बाहेड़ा नगर के एवं एक मरीज उपखंड के ग्राम मुरलिया का रहा और उदयपुर तथा चित्तौडग़ढ़ में उपचार के बाद इनमें से 160 मरीज बिल्कुल ठीक हो गए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई।

इस तरह से निम्बाहेड़ा को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में दो माह के बच्चे से लेकर सत्तर वर्ष तक के व्यक्ति जिनमें महिलाएं भी थी। इनके अलावा जिले के विभिन्न क्ष़ेत्रों से मिले पांच अन्य मरीज भी उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। जिले में अब तक सामने आये 176 मरीजों में अब तक चार की मौत हो चुकी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.