scriptअब दो पारी में होगी कोरोना जांच | Now corona investigation will be done in two innings | Patrika News
चित्तौड़गढ़

अब दो पारी में होगी कोरोना जांच

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ कोरोना जांच लेब में अब दो पारी में जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नए लेब तकनीशियन की सेवाएं भी जिला अस्पताल को दी जा रही है। दो पारी में जांच होने से यहां पर अधिक संख्या में कोरोना सैम्पल की जांच हो सकेगी।

चित्तौड़गढ़Aug 21, 2020 / 07:16 pm

Avinash Chaturvedi

अब दो पारी में होगी कोरोना जांच

अब दो पारी में होगी कोरोना जांच

चित्तौडग़ढ़ कोरोना लेब के लिए दिए चार नए लेब तकनीशियन
चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ कोरोना जांच लेब में अब दो पारी में जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नए लेब तकनीशियन की सेवाएं भी जिला अस्पताल को दी जा रही है। दो पारी में जांच होने से यहां पर अधिक संख्या में कोरोना सैम्पल की जांच हो सकेगी।
चित्तौडग़ढ़ कोरोना लेब शुरू होने के साथ ही यहां पर स्टाफ की कमी के चलते अभी एक पारी में जांच की जा रही थी। जिससे करीब १५० सैम्पल की जांच ही हो पा रही थी। अब दो पारी में जांच होने से यहां पर करीब पांच सौ लोगों की जांच हो सकेगी और रिपोर्ट भी तत्काल आ सकेगी। इसके लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे लेब तकनीशियनों में से चार को पीएमओ के अधिन लगाया जा रहा है। इसके बाद इनकी ट्रेनिंग होगी और आने वाले एक दो दिनों में लेब में दो पारी में जांच हो सकेगी। सीएमएचओ डॉ. संजीव टांक ने बताया कि जिला अस्पताल के पीएमओ ने लेब को दो पारी में संचालित करने के लिए चार लेब तकनीशियन मांगे थे। उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक दो दिन में व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो