scriptडेढ़ साल के मासूम बच्चे ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल के बेड पर मुस्कान बिखेर जीता सबका दिल | One and half year old child become negative from Corona positive | Patrika News
चित्तौड़गढ़

डेढ़ साल के मासूम बच्चे ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल के बेड पर मुस्कान बिखेर जीता सबका दिल

निम्बाहेड़ा के डेढ़ साल के कार्तिक ने कोरोना ( Covid 19 ) से जंग जीत ही ली। अस्पताल के बेड पर मुस्कान बिखेरकर सबका दिल जीत लेने वाले कार्तिक को तो खुद पता नहीं कि वह खतरनाक महामारी के चंगुल से छूटकर आया है…

चित्तौड़गढ़May 14, 2020 / 07:21 am

dinesh

coroan_child.jpg
चित्तौडग़ढ़। जिले के निम्बाहेड़ा के डेढ़ साल के कार्तिक ने कोरोना ( Covid 19 ) से जंग जीत ही ली। अस्पताल के बेड पर मुस्कान बिखेरकर सबका दिल जीत लेने वाले कार्तिक को तो खुद पता नहीं कि वह खतरनाक महामारी के चंगुल से छूटकर आया है। अबोले-मासूम की मां की आंखों की चमक और कार्तिक की खिलखिलाहट जरूर दुनिया में जज्बा जगाती दिखी।
करीब दस दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कार्तिक को उपचार के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था। उसकी मां आशा पंचोली ने पुत्र के साथ जाने का निर्णय किया। चिकित्सकों ने एक बारगी आशा को रोका, लेकिन दस दिन तक खुद को संक्रमण से बचाते हुए पूरे हौसले के साथ पुत्र का उपचार कराती रही।

कार्तिक को करीब दस दिन बाद बुधवार को दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर छुट्टी देते हुए डिस्चार्ज कर चित्तौडगढ़़ में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि उसके माता-पिता या परिवार में कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 202 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके अलावा जयपुर में 2 तथा पाली और अलवर में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 4 हजार 328 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं।

Home / Chittorgarh / डेढ़ साल के मासूम बच्चे ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल के बेड पर मुस्कान बिखेर जीता सबका दिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो