scriptएथलेटिक्स में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम | Players showed stamina in athletics | Patrika News
चित्तौड़गढ़

एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

चित्तौडग़ढ़. 65वीं जिलास्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ इन्दिरा गांधी स्टेडियम में शहीद मे जरनटवर सिंह शक्तावत राउमावि चित्तौडग़ढ़ के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शांतीलाल सुथार, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्तमुख्य ब्लॉकशिक्षा अधिकारी चित्तौडग़ढ़ नरेन्द्रकुमार गदिया एवं अध्यक्ष शंभूलाल भट्ट ने की। गोला फेंककर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया ।

चित्तौड़गढ़Oct 31, 2021 / 07:49 pm

Avinash Chaturvedi

एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

चित्तौडग़ढ़. 65वीं जिलास्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ इन्दिरा गांधी स्टेडियम में शहीद मे जरनटवर सिंह शक्तावत राउमावि चित्तौडग़ढ़ के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शांतीलाल सुथार, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्तमुख्य ब्लॉकशिक्षा अधिकारी चित्तौडग़ढ़ नरेन्द्रकुमार गदिया एवं अध्यक्ष शंभूलाल भट्ट ने की। गोला फेंककर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया ।
परिणाम निम्न प्रकार रहे है-
17 वर्ष गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश: राकेश लौहार राउमावि करेडिया, तरूणप्रताप सिंह, राउमाविचन्देरिया एवं मनीष जाट रामावि रठांजना रहे।
19 वर्ष गोला फेंक में, -प्रथम, द्वितीय, तृतीय -क्रमश: राजवीर सिंह बिडला शिक्षा केन्द्र चित्तौडग़ढ़, विकासअहीर राउमावि बनाकियाकलां, नमनऔझा राउमावि भादसोडा। 17 वर्ष तश्तरी फेंक में-प्रथम, द्वितीय, तृतीय -क्रमश: धनराज गवारिया राउमावि चन्देरिया, योगराज सिंह भाटी राउमावि पोटला, फतह सिंह डांगी राउमावि देवरी तथा 19 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय में क्रमश: हिमांश ुसेन राउमावि रोलाहेडा, राजमल पूर्बिया राउमावि उपरेडा, भरतकुमार गुर्जर राउमावि पीपलवास रहे ।
कचेलिया घांची तेली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 7 से
डूंगला. कचेलिया घांची तेली समाज मातृकुंडिया देलवाड़ा चोखला की 16 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 7 नवंबर से कस्बे में समाज द्वारा आयोजित की जाएगी। समाज के अध्यक्ष पूनमचंदए क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमल, सदस्य मोहन लाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता बजरंग क्रिकेट क्लब तत्वावधान में 7 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग 35 टीमें भाग लेगी। यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर लेदर बॉल से खेली जाएगी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
सोनियाना. चित्तौडग़ढ़ महाराज की नेतावल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा किशन जाट ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ करेंगे। अध्यक्षता कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर व पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट एवं सरपंच रणजीत सिंह भाटी होंगे।
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एक से
चित्तौडग़ढ़. हमारे देश व समाज मे खेलों का बहुत ज्यादा महत्व है। किसी भी प्रकार के खेल की भावना से प्रत्येक मानव में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ.साथ सभी में एक दूसरे के प्रति एकता भाईचारा संगठित जैसे गुणों का भावनात्मक विकास होता है
जानकारी देते हुए भोई समाज के जिला उपाध्यक्ष व पार्षद बालकिशन भाई ने बताया कि भोई समाज का द्वितीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 1 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है जिसमें चित्तौडग़ढ़ जिले की 16 प्रमुख टीमें भाग लेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्माचार्य बड़ी सादड़ी के महंत श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी महाराज व समाज के पंच पटेलों के कर कमलों से किया जायेगा।

Home / Chittorgarh / एथलेटिक्स में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो