scriptअच्छी खबर : होली पर माता वैष्णो देवी के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, दो फेरे लगाएगी | rajasthan holi special trains 2024 Two festival special trains will run through Chanderiya | Patrika News
चित्तौड़गढ़

अच्छी खबर : होली पर माता वैष्णो देवी के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, दो फेरे लगाएगी

Mata Vaishnav Devi Special Train : त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। अब रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे मंत्रालय ने इनके संचालन को हरी झंडी दी है। उदयपुर-माता वैष्णो देवी और उदयपुर-कटियार के बीच ट्रेनों का संचालन होगा। दोनों ट्रेनें भीलवाड़ा और चंदेरिया से गुजरेगी।

चित्तौड़गढ़Mar 15, 2024 / 02:51 pm

Supriya Rani

holi.jpg

Holi Special Trains 2024 : त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। अब रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे मंत्रालय ने इनके संचालन को हरी झंडी दी है। उदयपुर-माता वैष्णो देवी और उदयपुर-कटियार के बीच ट्रेनों का संचालन होगा। दोनों ट्रेनें भीलवाड़ा और चंदेरिया से गुजरेगी। वर्तमान में इन ट्रेनों का नाम फेस्टिवल स्पेशल दिया है, लेकिन उचित यात्रीभार मिलने पर इनके फेरों को बढ़ाया भी जा सकता है।

 

 

 

 

 

Holi 2024 : उदयपुर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर, और उदयपुर-कटिहार-उदयपुर के लिए सेंट्रल के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उदयपुर से कटरा आने-जाने वाली ट्रेन में शालीमार एक्सप्रेस का रेक उपयोग लिया जाएगा। शालीमार का रैक उदयपुर से मंगलवार चलकर श्रीमाता वैष्णो देवी जाकर पुन: शुक्रवार को उदयपुर आएगा और फिर शालीमार जाएगा। इसी प्रकार उदयपुर से कटिहार तक आने-जाने वाली हरिद्वार का रेक जो उदयपुर में लाई ओवर रहता है। उसका विस्तार किया गया है। हरिद्वार का रैक मंगलवार को उदयपुर से चलकर पाटलिपुत्र होते हुए कटिहार जंक्शन जाएगा। वहां से पुन: शनिवार को उदयपुर आएगा।

 

 

 

 

Indian Railways : ट्रेन 09603 उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च को दो ट्रिप चलेगी। ये उदयपुर से मंगलवार रात 11 बजे रवाना होकर रात 01:36 बजे चंदेरिया होकर बुधवार सुबह 7.10 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। 7.20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार तडक़े 3.10 बजे वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09604 वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन 21-28 मार्च को दो ट्रिप चलेगी। वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार सुबह 7 बजे निकल शुक्रवार जयपुर रात 1.20 बजे आएगी। 1.30 बजे रवाना होकर सुबह 7:19 बजे चंदेरिया होकर 9.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

 

Rajasthan Railways : गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च को दो ट्रिप उदयपुर से मंगलवार को शाम 4.05 बजे रवाना होकर शाम 6:10 बजे चंदेरिया होकर जयपुर रात 11.10 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार देर रात 2.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624 कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 मार्च को दो ट्रिप कटिहार से गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शुक्रवार शाम 7 बजे जयपुर आएगी और 7.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को तडक़े 1:10 बजे चंदेरिया होकर 4.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

Home / Chittorgarh / अच्छी खबर : होली पर माता वैष्णो देवी के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, दो फेरे लगाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो