scriptलगातार घट रही है रिकवरी दर | Recovery rate is continuously decreasing | Patrika News
चित्तौड़गढ़

लगातार घट रही है रिकवरी दर

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ जिला जुलाई माह के शुरूआत में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दस काफी अच्छी थी और चित्तौडग़ढ़ का स्थान प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर था लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे जिले मेें रिकवरी दर भी घटती जा रही है।

चित्तौड़गढ़Aug 21, 2020 / 07:33 pm

Avinash Chaturvedi

लगातार घट रही है रिकवरी दर

लगातार घट रही है रिकवरी दर

चित्तौडग़ढ़. चित्तौडग़ढ़ जिला जुलाई माह के शुरूआत में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दस काफी अच्छी थी और चित्तौडग़ढ़ का स्थान प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर था लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वैसे-वैसे जिले मेें रिकवरी दर भी घटती जा रही है।
एक जुलाई को चित्तौडग़ढ़ में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर ९६.६७ प्रतिशत थी। ऐसे में जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर था। उस समय जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा २१० था। वहीं पहले स्थान पर टोंक जिला था जहां पर रिकवरी दर ९९ प्रतिशत थी। अब जैसे-जैसे जांच सेम्पल की संख्या में बढ़ोतरी हुई वैसे-वैसे जिले की रिकवरी दर में भी गिर गई है।
जैसे-जैसे बढ़े, वैसे-वैसे घटी
एक जुलाई को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा २१० होने पर जिले की रिकवरी दर ९६.६७ प्रतिशत थी। वहीं गत ८ अगस्त को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर ४४२ हो गई। उस दिन रिकवरी दर ६४.०२ हो गई थी। वहीं १७ अगस्त को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ६४४ होने के साथ रिकवरी रेट ५४.९७ प्रतिशत रह गई। वहीं १८ अगस्त को जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ६९५ हो गया तो रिकवरी दर भी ५२.६६ प्रतिशत हो गई है।
पॉजिविटी दर भी बढ़ी
जिले में ८ अगस्त को पॉजिविटी दर २.०५ प्रतिशत थी जो १८ अगस्त को बढ़कर २.७६ प्रतिशत हो गई है। वहीं १७ अगस्त को पॉजिविटी दर २.६५ प्रतिशत थी। इस लिहाज से पॉजिविटी दर भी दिनों दिन बढ़ रही है।
आंकड़ा में कोरोना संक्रमण
कुल सैम्पल – २५२१२
कुल पॉजिटिव- ६९५
कुल नेगेटिव- २२९३८
परिणाम आना बाकी- १०८६
एक्टिव केस- ३१७
रिकवर केस- ३६६
कुल मौत- १२
कुल डिस्चार्ज- २८५
पॉजिटिव टू रिपिट पॉजिटिव-२३
कुल सैम्पल रिजेक्ट- ४६५
रिकवर रेट- ५२.६६ प्रतिशत
पॉजिटिवविटी रेट- २.७६
मृत्यु दर- १.७३ प्रतिशत
नेगेटिविटी रेट- ९०.९८
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो