scriptगेहूं एवं आटे के लिए नमूने | shud ke lye yudh Samples for Wheat and Flour | Patrika News
चित्तौड़गढ़

गेहूं एवं आटे के लिए नमूने

चित्तौडग़ढ़ .आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को चित्तौडग़ढ में जांच एवं निरीक्षण किया गया।

चित्तौड़गढ़Jan 07, 2022 / 02:00 pm

Avinash Chaturvedi

chittorgarh news

गेहूं एवं आटे के लिए नमूने

चित्तौडग़ढ़ .आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को चित्तौडग़ढ में जांच एवं निरीक्षण किया गया।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुुमार सिहाग की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण के लिए चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को चित्तौडग़ढ के एराल ग्राम, चित्तौड़ी खेड़ा व गोपालनगर में विभिन्न फर्मो का निरीक्षण कर नमूनीकरण आदि कार्यवाही की गयी है।
सर्वप्रथम एराल ग्राम में मैसर्स लक्ष्मी इंटरप्राईजेज से गेहूं का आटा, द्वितीय सैमपल ग्राम चित्तौड़ीखेड़ा से फर्म प्ररेणा एग्रो इण्डस्ट्रीज से गेहूं का आटा, व तृतीय नमूना मैसर्स हीरमनी सोरटेक्स, इण्डस्ट्रीयल एरिया, गोपाल नगर से साबूत गेहूं का सैम्पल संग्रहण किया जाकर जांच के लिए सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवा दिए गए है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने मैसर्स हीरमनी सोरटेक्स, इण्डस्ट्रयल एरिया, गोपाल नगर से लगभग 50 किलो खराब गेहूं मौके पर ही नष्ट करवाए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की टीम ने साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स डिस्पले करने के लिए पाबन्द किया गया। सैम्पल संग्रहण किया जाकर जांच के लिए सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवा दिए गए है।

Home / Chittorgarh / गेहूं एवं आटे के लिए नमूने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो