scriptबाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, एक गिरफ्तार दूसरा फरार | Smuggling black gold on bike, one arrested and another escaped | Patrika News
चित्तौड़गढ़

बाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

जिले की कपासन थाना पुलिस ने बाइक पर अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो अफीम जब्त की है। जबकि बाइक सवार दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसने अफीम बेची थी।

चित्तौड़गढ़Sep 22, 2020 / 08:06 pm

jitender saran

बाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

बाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

चित्तौडग़ढ़
जिले की कपासन थाना पुलिस ने बाइक पर अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो अफीम जब्त की है। जबकि बाइक सवार दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसने अफीम बेची थी।
जानकारी के अनुसार कपासन थाना प्रभारी हिमांशु सिंह राजावत जाप्ते के हेड कांस्टेबल लालाराम, तेजमल, सिपाही लक्ष्मण, सुनील कुमार, गोमाराम व वाहन चालक मुकेश के साथ कपासन रेलवे स्टेशन होते हुए रूपाखेड़ी, हथियाना की तरफ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए लालाजी का खेड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान लालाजी का खेड़ा की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखे। बाइक चालक ने पुलिस की जीप देखकर भागने लगा और बाइक के पीछे वाली सीट पर बैठा व्यक्ति नीचे उतरकर खेतों की तरफ भाग गया। जिसे जाप्ते ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान खुद को कपासन थानान्तर्गत जवानपुरा निवासी जगदीश (४०) पुत्र शंकर जाट होना बताया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जगदीश के हाथ में पकड़ी प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली तो उसमें अफीम पाई गई, जिसका तोल करवाने पर एक किलो हुआ। पुलिस ने अफीम जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि बाइक पर फरार हुआ व्यक्ति भदेसर थानान्तर्गत कोशिथल निवासी शंकरलाल पुत्र रामलाल जाट था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बाइक शंकरलाल की थी और उसको अफीम भी शंकरलाल से ही बेची थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू की है। मामले की जांच भूपाल सागर थाना प्रभारी संग्राम सिंह को सौंपी गई है।

Home / Chittorgarh / बाइक पर कर रहे थे काले सोने की तस्करी, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो