scriptतहसील का बाबू व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 15 हजार की रिश्वत लेेते गिरफ्तार | Tahsil ldc and Class IV employee arrested for accepting bribe of 15 t | Patrika News
चित्तौड़गढ़

तहसील का बाबू व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 15 हजार की रिश्वत लेेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडग़ढ़ की टीम ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले में माण्डल स्थित तहसील कार्यालय के कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश् वत कृषिभूमि का संपरिवर्तन करने के एवज में ली गई।

चित्तौड़गढ़Jul 23, 2019 / 07:40 pm

jitender saran

chittorgarh

तहसील का बाबू व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 15 हजार की रिश्वत लेेते गिरफ्तार

-एसीबी चित्तौडग़ढ़ की टीम ने भीलवाड़ा जिले के माण्डल में की कार्रवाई
-कृषि भूमि का संपरिवर्तन करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
चित्तौडग़ढ़
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडग़ढ़ की टीम ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले में माण्डल स्थित तहसील कार्यालय के कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश् वत कृषिभूमि का संपरिवर्तन करने के एवज में ली गई।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि परिवादी माण्डल तहसील के चांदरास निवासी सत्यनारायण पुत्र स्व. गोपीलाल पारीक ने ब्यूरो कार्यालय में 20 जुलाई को प्रार्थना-पत्र पेश कर बताया कि चांदरास गांव स्थित उसकी कृषि भूमि का संपरिवर्तन (कंवर्जन) करने के एवज में माण्डल तहसील में कार्यरत कनिष्ठ सहायक बागोर निवासी चैनसुख पुत्र श्यामलाल जीनगर १६ हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो की टीम ने सोमवार को सत्यापन कराया तो तहसील के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मीलाल के मार्फत १६ हजार रूपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। मंगलवार को चित्तौड़ ब्यूरो कार्यालय से पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में टीम माण्डल पहुंची। वहां परिवादी ने आरोपी कनिष्ठ सहायक को १५ हजार रूपए दिएा, जिसमें से एक हजार रूपए आरोपी ने परिवादी को लौटा दिए। इसी दौरान ब्यूरो की टीम ने सायं चार बजे कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर उसकी पेन्ट की जेब से १५ हजार रूपए बरामद कर लिए। इस मामले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मीलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम गिरफ्तार आरोपी कनिष्ठ सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के घरों की तलाशी ले रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो