scriptप्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियां रही आकर्षण का केंद्र | Talents were honored, cultural programs and tableaux were the center o | Patrika News
चित्तौड़गढ़

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

चित्तौडग़ढ़. 73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समरोह में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया।

चित्तौड़गढ़Jan 27, 2022 / 11:16 pm

Avinash Chaturvedi

chittorgarh news

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

चित्तौडग़ढ़. 73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समरोह में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांसद सी पी जोशी, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, सभापति संदीप शर्मा, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला परिषद् सीईओ अपर्णा गुप्ता, एडीएम रतन कुमार स्वामी, ज्ञानमल खटीक आदि उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने राज्यपाल के संदेश वाचन किया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों को विस्तार से बताया गया। लोक कलाकार लक्ष्मीनारायण रावल की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिसमें वैक्सीनेशन, पानी बचाओ, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें सहित अन्य जागरूकता सन्देश गीत के माध्यम से प्रस्तुत किये गए। मुख्य समारोह में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वन विभाग ने घर.घर औषधि योजना, चिकित्सा विभाग ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन आदि विषयों पर झांकियां प्रस्तुत की। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभागए राजिविकाए शिक्षा विभागए कृषि विभागए आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
झांकियों के प्रदर्शन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम स्थान पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की झांकी, द्वितीय स्थान पर राजिविका की झांकी, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की झांकी रही। मुख्य अतिथि द्वारा तीनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रौशनी प्रतियोगिता में नगर परिषद, यूआईटी, वन विभाग को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव रहे। संचालन अब्दुल सत्तार खान एवं पूजा राजोरा ने किया। मुख्य समारोह में जिले के करीब ५० प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
आंजना ने ली जिला प्रमुख पर चुटकी
मुख्य समारोह को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की ही जीम थी जो केन्द्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। उन्होंने राजस्थान सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ पर भी चुटकी ली। हुआ यू जब एडीएम स्वामी राज्यपाल के संदेश का वाचन कर रहे थे तब जिला प्रमुख्या ने आपस में कहा कि यह बहुत लंबा है इसे यू ही पढ़ा हुआ मान लेना चाहिए। इस पर अपने उदघोधन में आंजना ने कहा कि यह राज्य सरकार की उपलब्धियां है और प्रदेश में हमारी सरकार है इसलिए आपको पूरा सुनना ही पड़ेगा। इस दौरान आंजना ने कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव हर जाति एवं ध्र्म के लोगों को उत्सव है और इसे सब मिलकर मनाते है। यही भारतीय लोकतंत्र की मजबूती है।

Home / Chittorgarh / प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो