scriptमिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं होगी कर वसूली | There will be no tax recovery from those selling earthen lamps | Patrika News
चित्तौड़गढ़

मिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं होगी कर वसूली

जिले में दीपावली पर मिट्टी के दीये बेचने वालों से इस बार कर वसूली नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने यह संवेदनशील निर्णय किया है।

चित्तौड़गढ़Oct 27, 2021 / 09:59 pm

jitender saran

मिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं होगी कर वसूली

मिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं होगी कर वसूली

चित्तौडग़ढ़
जिले में दीपावली पर मिट्टी के दीये बेचने वालों से इस बार कर वसूली नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने यह संवेदनशील निर्णय किया है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि दीपावली पर ग्रामीण व कुम्हार मिट्टी के दीये बनाकर बाजार में बेचते हैं। ऐसे में मिट्टी के दीये बेचने वालों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। नगर परिषद, नगर पालिका व ग्राम पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी भी तरह की कर वसूली नहीं की जाए। इसके साथ ही मिट्टी के दीयों के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए। जिला कलक्टर के इस संवेदनशील निर्णय से मिट्टी की दीयों का निर्माण करने वालों में खुशी की लहर है।
रतलाम-चित्तौड़ खण्ड में मेगा ब्लॉक, एक जोड़ी गाड़ी प्रभावित
चित्तौडग़ढ़. पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल के रतलाम-चित्तौडग़ढ़ खण्ड में मेगा ब्लॉक के चलते एक जोड़ी गाड़ी प्रभावित होगी। पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल के रतलाम से मंदसौर के बीच सुबह दस से दोपहर दो बजे तक तथा मंंदसौर से चित्तौडग़ढ़ के बीच बारह से सायं चार बजे तक ट्रेक मेंटिनेंस व अन्य कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इससे गाड़ी संख्या 05912 यमुना ब्रिज रतलाम स्पेशल 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्तौडग़ढ़ स्टेशन से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09327 रतलाम उदयपुर स्पेशल 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक चित्तौडग़ढ़ स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो