चित्तौड़गढ़

लोक परिवहन बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो बीएड छात्राओं सहित तीन यात्रियों की मौत

चित्तौडगढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिठोला के निकट शुक्रवार दोपहर उदयपुर से आ रही लोक परिवहन की बस ट्रक की टक्कर के बाद पलट गई, इससे बस में सवार दो बीएड छात्राओं सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई

चित्तौड़गढ़Feb 12, 2021 / 07:09 pm

Kamlesh Sharma

चित्तौडगढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिठोला के निकट शुक्रवार दोपहर उदयपुर से आ रही लोक परिवहन की बस ट्रक की टक्कर के बाद पलट गई, इससे बस में सवार दो बीएड छात्राओं सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई

चित्तौडगढ़। चित्तौडगढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिठोला के निकट शुक्रवार दोपहर उदयपुर से आ रही लोक परिवहन की बस ट्रक की टक्कर के बाद पलट गई, इससे बस में सवार दो बीएड छात्राओं सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई और 22 जने घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीरावस्था में उदयपुर रेफर किया गया है। तीन में से दो मृतका बीएड की छात्राएं थी और डूंगला के पास बडवई में बीएड कॉलेज से बस में बैठक चित्तौडगढ़ आ रही थी।
पुलिस के अनुसार लोक परिवहन की एक बस शुक्रवार दोपहर उदयपुर से चित्तौडगढ़ की तरफ आ रही थी। रिठोला में चित्रकूट रिसोर्ट के निकट सीकर से शराब की पेटियां लेकर उदयपुर की तरफ तेज गति से जा रहे ट्रक ने बस के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बस मौके पर ही पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार मंगलवाड़ निवासी किरण प्रकाश (26) पुत्र गोपाल लाल सारस्वत, मधुवन चित्तौडगढ़ निवासी ज्योत्सना कंवर (23) पत्नी सूर्यवीर सिंह व गंगरार क्षेत्र के माल का खेड़ा निवासी रामू (22) पुत्री चंदा गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि बस में सवार भदेसर निवासी रमेश (35) पुत्र लालू, भीलों का बेदला निवासी तुलसीबाई (45) पत्नी धन्ना, किशन करेरी निवासी उदयलाल (43) पुत्र बालू सुथार, भादसोड़ा निवासी रूकसाना (26) पत्नी सद्दीक मोहम्मद, चंदेरिया निवासी श्यामलाल (25) पुत्र शंकरलाल रेगर, भीलों का बानेला निवासी मंजू (25) पत्नी मदनलाल, सेगवा निवासी मनोहर (55) पुत्र भंवरलाल शर्मा, बेगूं निवासी मनीषा खटीक (24) पत्नी भंवरलाल, भादसोड़ा निवासी मोइनुद्दीन (एक माह) पुत्र असलम, घोसुण्डा निवासी नीरू (25) पुत्र बरदीचंद नायक, गुड्डी बाई (24) पत्नी नीरू नायक, लोयरा उदयपुर निवासी न्यालीबाई (40) पत्नी घीसूलाल, पोटला भदेसर निवासी भैरूलाल (35) पुत्र ओंकारलाल, बांसवाड़ा निवासी गोपाल कंवर (50) पत्नी हिम्मत सिंह, लोयरा उदयपुर निवसी पन्नालाल (25) पुत्र घीसूलाल, बस्सी निवासी भावना सुखवाल (20), गांधी नगर निवासी स्वाति, भीलों का बेदला उदयपुर निवासी धन्नालाल (60) पुत्र चेनराम, गांधी नगर निवासी कविता पुत्री ओमप्रकाश टेलर, बस्सी निवासी अरूण बारेठ पुत्र भगवतीलाल, भादसोड़ा निवासी बानू बेगम (40) पत्नी शरीफ मोहम्मद व बानेगा उदयपुर निवासी थावरी बाई (40) पत्नी गणेश घायल हो गए। इनमें से रमेश व तुलसीबाई को गंभीरावस्था में उदयपुर रेफर किया गया है।

Home / Chittorgarh / लोक परिवहन बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो बीएड छात्राओं सहित तीन यात्रियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.