scriptबेगूं जेल से तीन कैदी फरार, मचा हड़कंप, अ श्रेणी की नाकाबंदी | Three prisoners escaped from Begun Jail, created a stir, blockade of c | Patrika News

बेगूं जेल से तीन कैदी फरार, मचा हड़कंप, अ श्रेणी की नाकाबंदी

locationचित्तौड़गढ़Published: Nov 16, 2021 10:18:46 pm

Submitted by:

jitender saran

चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं उप कारागृह से मंगलवार को डकैती व पोक्सो मामले में बंद तीन कैदी रसोईघर में चिमनी की जाली काटकर फरार हो गए। शाम को बंदियों की गणना होने पर इस बात का खुलासा हुआ तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर जिले भर में अ श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। पड़ोसी जिले की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। जेल प्रशासन ने तीनों कैदियों के फोटो जारी किए हैं।

बेगूं जेल से तीन कैदी फरार, मचा हड़कंप, अ श्रेणी की नाकाबंदी

बेगूं जेल से तीन कैदी फरार, मचा हड़कंप, अ श्रेणी की नाकाबंदी

चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं उप कारागृह से मंगलवार को डकैती व पोक्सो मामले में बंद तीन कैदी रसोईघर में चिमनी की जाली काटकर फरार हो गए। शाम को बंदियों की गणना होने पर इस बात का खुलासा हुआ तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर जिले भर में अ श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। पड़ोसी जिले की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। जेल प्रशासन ने तीनों कैदियों के फोटो जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार बेगूं उप कारागृह में हमेशा की तरह मंगलवार शाम को बंदियों की गणना हुई तो तीन बंदी कम पाए गए। एकाएक तीन बंदियों के कम होने से जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जानकारी करने पर पता चला कि जेल से पारसोली थाना क्षेत्र में डकैती डालने के आरोप में बंद मण्डावरी निवासी सुनील (३०) पुत्र गरूडिय़ा कंजर, पोक्सो मामले में बंद पाड़ावास निवासी कैलाश (१९) पुत्र सुरेश कंजर व मण्डावरी निवासी बिमल उर्फ निर्मल (२०) पुत्र मोडीराम उर्फ मोडिया कंजर फरार हुए हैं। जेल प्रशासन ने इनके फरार होने के बारे में जांच की तो जेल में बने रसोई घर में चिमनी की जाली कटी हुई मिली। फरार होने के लिए इन बंदियों ने रसोई घर में पहुंचकर धुंआ निकालने के लिए लगी चिमनी की जाली काट दी और वहां से फरार हो गए। यह तीनों बंदी वर्ष २०१८ से ही जेल में बंद थे। जेलर ने बंदियों के फरार होने की सूचना बेगूं थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले भर में अ श्रेणी की नाकाबंदी करवाकर फरार हुए बंदियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा पड़ोसी जिले की पुलिस को भी इस बारे में जानकारी देकर अलर्ट किया गया है। पुलिस ने फरार हुए तीनों बंदियों के फोटो जारी किए हैं। जेल व आसपास के इलाकों में बंदियों की तलाश की जा रही है।
थाने में दी यह रिपोर्ट
बेगूं उप करागृह के उप कारापाल की ओर से बेगूं थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को उप कारागृह में सायंकालीन भोजन वितरण के समय जेल बंद होने का समय होने पर अचानक बिजली गुल हो गई। इस दौरान प्रभारी व जाप्ते ने जेल बंद करवाकर बंदियों की हाजिरी ली तो तीन बंदी गायब मिले। अन्य बंदियों को बैरक में बंद करने के बाद जांच की तो बंदी मैस की चिमनी की जाली कटी हुई मिली। जहां से तीनों बंदी फरार हो गए।
फिर भी नहीं चेत रहा जेल प्रशासन

जिले भर के कारागृहों में पिछले लंबे समय से क्षमता से अधिक बंदी होने की समस्या चली आ रही है। हर बार यह मुद्दा उठता है, लेकिन जेलों को इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। बेगूं जेल की क्षमता कुल चालीस बंदी रखने की है, इनमें तीन पुरूष व दस महिला बंदियों को रखने की व्यवस्था है। इसके मुकाबले मंगलवार को जेल में ४९ बंदी थे। शाम को गिनती हुई तो तीन बंदी कम पाए गए। इसके बाद बंदियों के फरार होने का खुलासा हुआ। इस संबंध में संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को भी अवगत करवा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो