scriptअफीम से हेरोइन बनाने में काम आने वाला ढाई करोड़ का केमिकल जब्त, टैंकर चालक सहित दो गिरफ्तार | Two and a half crore chemical used to make heroin from opium seized, two arrested including tanker driver | Patrika News
चित्तौड़गढ़

अफीम से हेरोइन बनाने में काम आने वाला ढाई करोड़ का केमिकल जब्त, टैंकर चालक सहित दो गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़ की मंगलवाड़ थाना पुलिस व केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक टैंकर से केमिकल चुरा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर २४ हजार ५० किलो केमिकल मय टैंकर जब्त किया है। इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रूपए बताई जा रही है। जांच में पाया गया है कि इस कैमिकल का उपयोग अफीम से हेरोइन बनाने में किया जाता है।

चित्तौड़गढ़Jun 13, 2021 / 10:16 am

jitender saran

अफीम से हेरोइन बनाने में काम आने वाला ढाई करोड़ का केमिकल जब्त, टैंकर चालक सहित दो गिरफ्तार

अफीम से हेरोइन बनाने में काम आने वाला ढाई करोड़ का केमिकल जब्त, टैंकर चालक सहित दो गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मादक पदार्थों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवाड़ थाना प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि बीसीआर होटल के पीछे उत्तर प्रदेश नंबर पासिंग के एक टैंकर से दो व्यक्ति केमिकल चोरी कर रहे हैं। थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और वहां टैंकर से केमिकल निकाल रहे टैंकर चालक उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सकराऊली थानान्तर्गत बिछीपुरी निवासी सोनू पुत्र हरिकिशन सिसोदिया व मंगलवाड़ थानान्तर्गत पालखेड़ी निवासी देवकरण पुत्र मिट्ठूसिंह मराठा को निरूद्ध करते हुए सीबीएन कोटा को सूचना दी। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त विकाश जोशी व सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजयसिंह मीना के निर्देश पर सीबीएन की टीम मंगलवाड़ पहुंची। जहां जांच में टैंकर व जरीकेन में एसिटिक एन हाईड्राइड तरल पदार्थ भरा होने की पुष्टि हुई। इस केमिकल का उपयोग अफीम से हेरोइन बनाने में किया जाता है। इसकी कीमत करीब एक हजार से ग्यारह सौ रूपए प्रति किलो है। टैंकर व जरीकेन से कुल २४ हजार ५० लीटर एसिटिक एन हाईड्राइड जब्त किया गया है, जो करीब ढाई करोड़ रूपए का है।
ऐसे चुराते हैं एसिटिक एन हाईड्राइड
सीबीएन की टीम दोनों आरोपियों को को लेकर अधीक्षक निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ कार्यालय चित्तौडग़ढ़ पहुंची, जहां पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह टैंकर के एक खाने के कब्जे की कीलें निकालकर पाइप की मदद से नियंत्रित पदार्थ एसिटिक एन हाईड्राइड निकालकर इसकी तस्करी करते हैं। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर एसिटिक एन हाईड्राइड मय टैंकर व जरीकेन जब्त कर लिया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जब्त किया गया पदार्थ अफीम से हेरोइन बनाने के काम में इस्तेमाल होने से केन्द्र सरकार द्वारा इसे नियंत्रित पदार्थ की सूची में शामिल किया हुआ है।
उत्तरप्रदेश से गुजरात जा रहा था टैंकर
एसिटिक एन हाईड्राइड से भरा यह टैंकर उत्तरप्रदेश के गजरोल से गुजरात के अंकलेश्वर ले जाया जा रहा था। इस मामले में संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी व निर्माण तािा उपयोगकर्ता इकाइयों की भूमिका की जांच की जा रही है।
इस टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका मंगलवाड़ थाना प्रभारी विक्रमसिंह राणावत की रही। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल प्रदीप, संजय मीणा, धानसिंह, संजय, रामरतन, रामूलाल, नारकोटिक्स केन्द्रीय ब्यूरो के मुकेश खत्री, राजेन्द्र कुमार, संतोष कुमार पाठक, आरके चौधरी, पंकज कुमार, शकील अहमद, श्रीकांत पटेल, मुकेश सिंह, रामगोपाल वर्मा शामिल थे।

Home / Chittorgarh / अफीम से हेरोइन बनाने में काम आने वाला ढाई करोड़ का केमिकल जब्त, टैंकर चालक सहित दो गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो