scriptचित्तौडग़ढ़ शहर में पुलिया के नजदीक पहुंचा पानी | Water reached near the culvert in Chittorgarh city | Patrika News
चित्तौड़गढ़

चित्तौडग़ढ़ शहर में पुलिया के नजदीक पहुंचा पानी

उफान पर गंभीरी नदी, चित्तौड़़ में जारी अलर्टचित्तौडग़ढ़ शहर में पुलिया के नजदीक पहुंचा पानीगंभीरी व घोसुण्डा बांध से छोड़ा जा रहा पानी

चित्तौड़गढ़Sep 14, 2019 / 06:04 pm

Nilesh Kumar Kathed

चित्तौडग़ढ़ शहर में पुलिया के नजदीक पहुंचा पानी

चित्तौडग़ढ़ शहर में पुलिया के नजदीक पहुंचा पानी


चित्तौडग़ढ़. जिले में गंभीरी नदी उफान पर है। बेड़च में भी पानी का प्रवाह तेज हो गया है। चित्तौडग़ढ़ शहर के मध्य से गुजर रही गंभीरी नदी में शनिवार सुबह गंभीरी बांध से ३७ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पानी नदी की पुलिया पर खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने पर शहर में बाढ़ का खतरा देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया। प्रशासन ने नदी पर बनी छोट़ी पुलिया पर यातायात बंद करा दिया लेकिन महाराणा प्रताप सेतु मार्ग से आवागमन जारी है। बाड़ी मनोसरवार बांध के पांच गेट खोल सुबह पानी छोड़ा गया तो गंभीरी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा। इसके बाद जिले के सबसे बड़े गंभीरी बांध के 7 छोटे एवं तीन बड़े हाइड्रोलिक गेट खोल पानी छोड़ा गया तो गंभीरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा एवं शहर में खतरे के निशान से उपर पानी पहुंच गया। घोसुण्डा बांध के भी चार गेट खोल पानी छोडऩे से बेड़च नदी में भी जलस्तर बढऩे लगा। इसके प्रभाव से गंभीरी नदी में जलस्तर और अधिक बढ़ गया। शाम तक गंभीरी खतरे के निशाने से उपर बह रही थी हॉलाकि प्रशासन स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है।
कहां कितनी हुई बारिश
चित्तौडग़ढ़ जिले में भारी बारिश से गांवों में भी कई जगह सम्पर्क मार्ग बाधित हो गए है तो जलाशयों के आसपास की बस्तियों में पानी भरने की भी स्थिति है। जिले के बेगूं, भैसरोडग़ढ़, भदेसर, निम्बाहेड़ा, सुखवाड़ा आदि क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर होने से कर्ई जगह एनिकट पानी में डूबने से सम्पर्र्क मार्ग बाधित हो गए है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शाम 5 बजे समाप्त 24 घंटे में भदेसर में 79, निम्बाहेड़ा में 69, बड़ीसादड़ी में 67, बेगूं में 56, डूंगला में 44, गंगरार में 30, कपासन में 22, चित्तौडग़ढ़ शहर में 19, भैसरोडग़ढ़ में 15, राशमी में 12 एवं भूपालसागर में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Home / Chittorgarh / चित्तौडग़ढ़ शहर में पुलिया के नजदीक पहुंचा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो