scriptस्वच्छता में हमने लिया सबक: देश में रही 215  वीं रैंक, प्रदेश में आठवां पायदान | We took a lesson in cleanliness: Ranked 215th in the country, 8th rank | Patrika News
चित्तौड़गढ़

स्वच्छता में हमने लिया सबक: देश में रही 215  वीं रैंक, प्रदेश में आठवां पायदान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम में रैंक में ४३ पायदान का सुधार करते हुए देश में २१५ वां व प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। एक से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों में चित्तौडग़ढ़ को देश में 2१५ वीं रैंक मिली है। जबकि पिछले साल 2021 में २५८ वी रैंक थी। चित्तौड़ की पिछले साल भी प्रदेश में आठवीं रैंक थी, जो इस बार भी यथावत रही है।

चित्तौड़गढ़Oct 02, 2022 / 10:17 pm

jitender saran

स्वच्छता में हमने लिया सबक: देश में रही 215  वीं रैंक, प्रदेश में आठवां पायदान

स्वच्छता में हमने लिया सबक: देश में रही 215  वीं रैंक, प्रदेश में आठवां पायदान

चित्तौडग़ढ़
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम में रैंक में ४३ पायदान का सुधार करते हुए देश में २१५ वां व प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। एक से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों में चित्तौडग़ढ़ को देश में 2१५ वीं रैंक मिली है। जबकि पिछले साल 2021 में २५८ वी रैंक थी। चित्तौड़ की पिछले साल भी प्रदेश में आठवीं रैंक थी, जो इस बार भी यथावत रही है।
चित्तौडग़ढ़ को कुल 7500 अंकों में से २८६३.७१अंक मिले है। घर-घर कचरा संग्रहण पर फोकस से ही चित्तौड़ इस मुकाम पर पहुंच पाया है। स्वच्छता सर्वे में पिछले तीन साल से चित्तौडग़ढ़ की रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है। पिछली बार चित्तौड़ की देश में २५८ वीं रैंक आने के बाद नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने संकल्प लिया था कि अगली बार रैंक में सुधार के अधिक प्रयास किए जाएंगे। परिषद और आमजन का सहयोग रंग लाया और ४३ पायदान का अंतर पार करते हुए चित्तौड़ को २१५ वीं रैंक मिल गई। प्रदेश से सबसे आगे जोधपुर साउथ रहा है। जोधपुर साउथ को 112वीं रैंक मिली है। उदयपुर 122, अजमेर 138, कोटा साउथ 141, जोधपुर नार्थ 182 रैंक पर रहा है।
2250 अंकों में से 400 अंक मिले
चित्तौडग़ढ़ को सर्टिफिकेशन स्कोर में 400 अंक मिले है। सभापति का कहना है कि अब इसमें भी अधिक अंक मिले, ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
सर्विस लेवल में 1161.19 अंक
नगर परिषद की ओर से जो सर्विस दी जा रही है। इसके अंक 3000 में से मात्र 1161.19 अंक मिले है। जबकि पिछले साल इससे कम अंक मिलने से चित्तौड़ 258 वें स्थान पर रहा था।
वर्ष 2022 में मिले अंक की स्थिति
सर्विस सेक्टर कुल अंक मिले अंक
सर्विस लेवल प्रोग्रेस 3000 1161.19
सिटीजन वाइस स्कोर 2250 1302.52
सर्टीफिकेशन स्कोर 2250 400
योग कुल 7500 2863.71

प्रदेश के प्रथम 10 शहर
रैंक शहर अंक मिले
112 जोधपुर साउथ 4038.40
122 उदयपुर 3969.52
138 अजमेर 3677.62
141 कोटा साउथ 3633.71
182 जोधपुर नार्थ 3077.09
208 पाली 2916.37
212 सीकर 2882.39
215 चित्तौडग़ढ़ 2863.71
232 धोलपुर 2701.41
235 बारा 2665.44
257 हनुमानगढ़ 2502.12
260 भरतपुर 2485.67
263 भिवाड़ी 2467.56
268 भीलवाड़ा 2424.73
कचरा संग्रहण पर रखा फोकस
पिछले साल के मुकाबले राष्ट्रीय स्तर पर चित्तौड़ की रैंक में ४३ का सुधार हुआ है। हमने घर-घर कचरा संग्रहण पर फोकस रखा। इसके अलावा बरसों पुराने कचरे का निस्तारण कर खाद तैयार किया। पूरी टीम मेहनत से जुटी रही, इसी का परिणाम है कि प्रदेश में आठवीं रैंक यथावत रखते हुए चित्तौड़ को देश में २१५वीं रैंक मिली है।आमजन का भी पूरा सहयोग रहा है।
संदीप शर्मा, सभापति नगर परिषद चित्तौडग़ढ़

Home / Chittorgarh / स्वच्छता में हमने लिया सबक: देश में रही 215  वीं रैंक, प्रदेश में आठवां पायदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो