scriptमतदान दल कहां के लिए हुए रवाना, चुनाव की हो गई तैयारी | Where did the polling party leave, preparations for the election | Patrika News
चित्तौड़गढ़

मतदान दल कहां के लिए हुए रवाना, चुनाव की हो गई तैयारी

ईवीएम से पहली बार होगा गांव के मुखिया का फैसलाप्रथम चरण की चार पंचायत समितियों की 112 पंचायतों में मतदान आज

चित्तौड़गढ़Jan 16, 2020 / 11:56 pm

Nilesh Kumar Kathed

मतदान दल कहां के लिए हुए रवाना, चुनाव की हो गई तैयारी

मतदान दल कहां के लिए हुए रवाना, चुनाव की हो गई तैयारी


मतदान दल पहुंचे बूथ पर,तैयारियां पूरी
चित्तौडग़ढ़. गांवों की सरकार माने जाने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड पंच चुनाव के लिए जिले में पहले चरण का चुनाव शुक्रवार को होगा। पहली बार ईवीएम से वोट डाल सरपंच का चुनाव होगा। सुबह ८ से शाम ५ बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले चरण में जिले की भदेसर, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी एवं डूंगला पंचायत समिति की ११४ ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। इनमें से निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की निम्बोदा एवं मरजीवी पंचायत में सरपंच एवं वार्ड पंच का निर्विरोध चुनाव हो चुका है। शेष १12 ग्राम पंचायतों के 1050 वार्डों में 744 सरपंचों एवं 2817 वार्ड पंचों के के मतदान में 3 लाख 61 हज़ार 797 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इन चार पंचायत समितियों में दो सरपंच व 108 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। प्रथम चरण के मतदान के लिए गुरूवार को मतदान दल शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौडग़ढ़ से द्वितीय प्रशिक्षण के बाद मतदान में प्रयुक्त होने वाली सभी आवश्यक सामग्री साथ लेकर वाहनों से रवाना हो गए।
अंतिम समय तक करते रहे वोट की मनुहार
मतदान से पहले अंतिम समय तक प्रत्याशी मतदाता की मान-मनुहार में जुटे रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी वादों की बौछार की गई तो पहली बार ईवीएम का उपयोग होने से सरपंच प्रत्याशी इसके माध्यम से किस तरह वोट डालना ये भी मतदाताओं को समझाते रहे। कई जगह महिला प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में पुरूष परिजन सक्रिय नजर आए। गैर दलीय आधार पर चुनाव होने से कांग्रेस व भाजपा ने सीधे रूप से किसी प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया लेकिन उनके नेता समर्थक कार्यकर्र्ताओ को सरपंच व वार्ड पंच बनाने की जोड़ तोड़ में सक्रिय रहे। माना जा रहा है कि सरपंच पद के नतीजे ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे वर्तमान राजनीतिक माहौल का संकेत अवश्य देंगे।
चुनाव पर्यवेक्षक ने लिय जायजा
पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक जसवंत सिंह ने प्रथम चरण के मतदान दलों के द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण में भाग लिया एवं मतदान दलों के अधिकारियो एवं कार्मिको को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए निर्देश दिए।उन्होंने निम्बाहेडा में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकरियों से बैठक कर पंचायत आम चुनाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। पंचायत चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत पर्यवेक्षक जसवंत सिंह से उनके मोबाईन नं. 9784100015 अथवा सर्किट हाउस चित्तौडगढ स्थित पर्यवेक्षक कार्यालय के फोन नं. 01472-244403 पर की जा सकती है अथवा व्यक्तिश: सम्पर्क किया जा सकता है ।
अन्यत्र पदस्थापित कार्मिकों को भी मिलेगा संवैतनिक अवकाश
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपूत के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच के लिए होने वाले चरणवार निर्वाचन में तीनों चरणों के लिए 17,22 व 29 जनवरी को ऐसे कार्मिकों को भी मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश दिया जाएगा जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं किंतु अन्यत्र पदस्थापित हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कलाल ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 202 के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135- बी के अंतर्गत मतदान के दिन कर्मचारियों को संवैधानिक अवकाश दिए जाने की व्यवस्था है।
……………….
इन पंचायतों में होगा मतदान
निम्बाहेड़ा पंचायत समिति
कोटडी कला, लसडावन, अरनोदा, अरनिया जोशी, ऊंखलिया, फलवा, डोरिया, बांगेडा घाटा, फाचर अहिरान, टाई, सतखंडा, बडौली माधोसिंह, मंडला चारण, भगवानपुरा, बडावली, जलिया पिपलिया, सरसी, मिंडाणा व रानीखेडा, मैलाना, मरजीवी, बरडा, गुडाखेडा, कनेरा, निम्बोदा व बाडी,गादोला, भावलिया, जावदा, नरसिंहगढ, कारूंडा, बिनोता, केली, बडौली घाटा, डला किशनपुरा, मांगरोल, बांगरेडा मामादेव।
बड़ीसादड़ी पंचायत समिति
निकुम्भ, सांगरिया, लक्ष्मीपुरा, खेरमालिया, बोहेड़ा, विनायका, भाणुजा, बड़वल, जरखाना,केवलपुरा, पायरी, चेनपुरिया, बोरखेड़ा, अमीरामा, महूड़ा, खरदेवला, बांसी, कीरतपुरा, पन्डेडा, भाटोली ब्राह्मण, कचुमरा, पुनावली, पिंड,मूँझवा,रत्तिचन्द जी का खेड़ा, पारसोली।

डूंगला पंचायत समिति
नौगावां, चिकारड़ा, लोठीयाना, करसाना, बिलोट, अरनेड़,भाटोली बागरियान, फलोदड़ा व नेगडि़ाया,बड़वाई,बिलोदा,मंगलवाड़ एवं रावतपुरा,सेमलिया, पीराना, भाटोली गुजरान, संगेसरा, नाड़ाखेड़ा, नंगावली,मोरवन, पालोद, ईडरा, किशन करेरी, डूंगला, देलवास एवं आलोद।
भदेसर पंचायत समिति
खोडि़प, नन्नाणा, सुखवाड़ा, आक्या, भादसौड़ा, गरदाना, भालुण्डी, बानसेेन, करेडि़य़ा, रेवलिया, लेसवा, आकोलाकलां, पोटलाकलां, नपानिया, मण्डफिया, पीपलवास, भदेसर, कन्नौज, आसावरा, नाहरगढ़, धीरजी का खेड़ा, नपावली, कुंथणा, बागुंड एवं कंथारिया।

25 पंचायतों के सरपंच पद के लिए 197 में टक्कर
भदेसर. पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 197 उम्मीदवार तथा 226 वार्डो के लिए 90 हजार 105 मतदाता मतदान शुक्रवार को मतदान कर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान से एक दिन पूर्व जहां महिलाओं ने भी घर-घर जाकर जनसम्पर्क में भागिदारी निभाई, वहीं पुरूष प्रत्याशी भी अंतिम समय तक सम्पर्क में लगे रहे। भदेसर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में 197 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, इनमें से आसावरा व मण्डफिया में त्रिकोणीय संघर्ष है, जबकि शेष ग्राम पंचायतों में बहुकोणीय मुकाबला है। इधर मतदान कराने के लिए सभी 25 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतदान दल पहुंच चूके है, वहीं मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इस पंचायत समिति क्षेत्र में सबसे बडी ग्राम पंचायत मण्डफिया व दूसरी खोड़ीप है, सबसे छोटी पंचायत करेडिया है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा व पुलिस अधिक्षक अनिल कयाल तथा पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक जसवंतसिंह ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

35 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 290 वार्ड पंचों के लिए मतदान आज
निम्बाहेड़ा.निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की 37 में से 35 ग्राम पंचायतों के सरंपच एवं वार्ड पंचो के लिये शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर स्थित मतदान केन्द्रो पर मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान ग्राम पंचायत मरजीवी एवं निम्बोदा के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 35 ग्राम पंचायतो में 209 सरपंच पद के एवं इन सभी पंचायतो के वार्ड पंचो के चुनाव में 936 उम्मीदवार मैदान में है।पंचायतो में 69 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित होने के चलते 290 वार्ड पंचो के लिये मतदान हो रहा है।पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 1 लाख 15 हजार 403 मतदाता है, जिनमें 57 हजार 8 11 पुरूष व 57 हजार 58 8 महिला मतदाता है। इनमें 2 हजार 6 17 नए युवा मतदाताओं के नाम चुनाव प्रक्रिया के दौरान जुडे है। शुक्रवार को होने वाले 35 ग्राम पंचायतो में 1 लाख 10 हजार 301 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

26 ग्राम पंचायतों में 172 उम्मीदवारों के मध्य टक्कर
बड़ीसादड़ी. पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण में बड़ीसादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद व वार्ड पंच पद के लिए मतदान की तैयारी पुरी कर ली गई है। सभी बीएलओ अपने मतदान दलों को लेकर केंद्रों पर पहुंच गए ।सभी मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने व कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल नियुक्त किया गया है। उम्मीदवारों ने भी पहली बार एक सप्ताह के समय मिलने से प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है।कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार लक्ष्मीनारायण सिंह विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट के साथ लगातार दौरे कर रहे और कई स्थानों पर पुलिस बल की ओर से फ्लैगमार्च भी कराया गया है।

Home / Chittorgarh / मतदान दल कहां के लिए हुए रवाना, चुनाव की हो गई तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो