scriptकिस भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत एक वर्ष पहले हुई और कार्रवाई अब हुई | where nagar parishad action again inligel land canstration | Patrika News

किस भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत एक वर्ष पहले हुई और कार्रवाई अब हुई

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 08, 2019 01:08:11 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

शाहर के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर गम्भीरी नदी के पश्चिमी तट पर लगभग एक वर्ष पूर्व ग्रीन बेल्ट में आ रही भूमि पर हुए निर्माण को सोमवार को नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने ढहा दिया

chittorgarh

किस भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत एक वर्ष पहले हुई और कार्रवाई अब हुई



चित्तौडग़ढ़.शाहर के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर गम्भीरी नदी के पश्चिमी तट पर लगभग एक वर्ष पूर्व ग्रीन बेल्ट में आ रही भूमि पर हुए निर्माण को सोमवार को नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने ढहा दिया। नगर परिषद के अनुसार राजचंद्र चौधरी ने नियमों से परे नदी तट के समीप स्थित जमीन पर धीरे-धीरे निर्माण कार्य कराते हुए दो दुकाने खड़ी कर दी। लगभग एक वर्ष पहले नगर परिषद को अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिली थी। उसके बाद पूरे साल नगर परिषद सिर्फ अतिक्रमणधारी को सिर्फ नोटिस ही जारी करती रही। उसके बाद भी अमिक्रमणधारी ने दुकाने खोल दी। लगातार नोटिस के बाद भी पालना नहीं करने पर सोमवार को अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। शहर के मध्य अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान लोगों की भीड़़ जमा हो गई। इस मौके पर नगर परिषद सहायक अभियंता सुखदेव पटेल, अतिक्रमण प्रभारी कमलेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, कोतवाल ओम प्रकाश सोलंकी सहित पुलिस जाब्ता व कर्मचारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार अतिक्रमण दस्ता नाडोलिया में भी अतिक्रमण हटाने गया था लेकिन वहां पर स्वयं अतिक्रमणधारी ने अतिक्रमण हटा दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो