scriptकिस समाज ने उत्साह से मनाई मां श्रीयादे की जयंति | who comunity celibrate maa shriyaade jaynti | Patrika News
चित्तौड़गढ़

किस समाज ने उत्साह से मनाई मां श्रीयादे की जयंति

प्रजापत समाज की कुलदेवी मां श्रीयादे की जयंती श्रीश्रीयादे मां महोत्सव समिति की ओर से बुधवार को धूमधाम से मनाई गई

चित्तौड़गढ़Feb 06, 2019 / 11:32 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh

किस समाज ने उत्साह से मनाई मां श्रीयादे की जयंति



चित्तौडगढ. प्रजापत समाज की कुलदेवी मां श्रीयादे की जयंती श्रीश्रीयादे मां महोत्सव समिति की ओर से बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। पाडन पोल से सुबह आरती के बाद शोभायात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत ने बताया कि शोभायात्रा में अश्व व ऊंच सवार, बैण्डबाजे के साथ चल रहे थे। डीजे की धुन पर समाज की महिलाए एवं पुरुष नाचते चल रहे थे। शोभायात्रा के साथ में श्रीयादे माताजी की प्रतिमा बग्गी में विराजित थी। महिलाओं ने लाल चुनर एवं पुरुषो ने सफेद कपड़े पहने हुए थे।
आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार प्रजापत ने बताया कि शोभायात्रा मिठाई बाजार, सदर बाजार, गोलप्याउ चौराहा, सुभाष चौक, अप्सरा टॉकिज से सेेतु मार्ग होते हुए गांधीनगर स्थित समाज के सामुदायिक भवन पर महाआरती के बाद सम्पन्न हुई। समाज के युवा जिलाध्यक्ष गोपाल प्रजापत ने बताया कि शोभायात्रा के बाद समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौडग़ढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या थे। अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत थे। विशिष्ट अतिथि बेगूं पूर्व विधायक सुरेश धाकड, भाजपा नगर अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना थे। इस अवसर पर समाज के प्रबुधजन का अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज के मोतीलाल, नारायणलाल, फतहलाल नन्दाजी, श्यामलाल, मांगीलाल, हीरालाल, नन्दलाल, कैलाश, देवीलाल, केसरीमल, बगदीराम, भैरुलाल, भगवानलाल, प्रजापत आदि वरिष्ठजन व समाज की महिलाएं व बच्चे मौजूद थे। आयोजन समिति के गोपाल, रामलाल, शिव, नारायणलाल, अनिल, विजय, रतन, अजय, कमल, रतन, राजु, अमित, छगन, चमन, मनोज, राजेश, सत्यनारायण, लखन, कमल आदि मौजूद थे। संचालन रमेश प्रजापत ने किया।
पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत
निम्बाहेड़ा. श्री श्री यादे मां जयन्ती के अवसर पर प्रजापत समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का बुधवार को स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पूर्व विधायक अशोक नवलखा के नेतृत्व में पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियोंं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर नवलखा एवं पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली ने श्री यादे मां की तस्वीर पर माल्यार्पण कर खुशहाली की कामना की। भाजपा नगर अध्यक्ष मोतीलाल आहुजा, रामगोपाल खंडेलवाल, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, श्यामसुंदर मून्दड़ा, करूणराव मराठा, नरेश आमेटा, नारायण प्रजापत, संजय सुराणा आदि ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीं शोभा यात्रा का स्थानीय चित्तौड़ी दरवाजे पर कांग्रेसजनों ने पूरण आंजना के नेतृत्व में पुष्पवर्षा का स्वागत किया।

Home / Chittorgarh / किस समाज ने उत्साह से मनाई मां श्रीयादे की जयंति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो