scriptकिसने कहा कि खेलों से सीखने को मिलता है अनुशासन एवं एकाग्रता | Who said that learning and discipline comes from sports | Patrika News
चित्तौड़गढ़

किसने कहा कि खेलों से सीखने को मिलता है अनुशासन एवं एकाग्रता

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. ग्राम पंचायत मुख्यालय मंडलाचारण में जिलास्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर आंजना ने कहा कि खेलो से शारीरिक एवं बौधिक विकास होता है तथा एकाग्रता एवं अनुशासन सीखने को मिलता है।

चित्तौड़गढ़Sep 08, 2019 / 11:04 pm

Vijay

chittorgarh

किसने कहा कि खेलों से सीखने को मिलता है अनुशासन एवं एकाग्रता

चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा. ग्राम पंचायत मुख्यालय मंडलाचारण में जिलास्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर आंजना ने कहा कि खेलो से शारीरिक एवं बौधिक विकास होता है तथा एकाग्रता एवं अनुशासन सीखने को मिलता है। आंजना ने ध्वज फहराकर प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाललाल आंजना, कांग्रेस पदाधिकारी गिरधारीलाल खटीक आदि मौजूद थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्रसिंह सिसोदिया ने आंजना सहित अतिथियों का स्वागत किया। सुरेश जाट, महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, कैलाशचंद्र दुबे, बाबूलाल धाकड़, प्रकाश धाकड़, यशवंत सेन, रामचंद्र अचारथ, अभय बाफना सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता शुरू
सोनियाणा. लांगच गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य निर्णायक श्यामसुंदर मूंदड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 टीमें भाग ले रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 9 सितंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाडिय़ों के लिए ग्रामीणों ने आवास, भोजन आदि की माकूल व्यवस्था की गई है। विधायक ने विधायक मद से खेल मैदान के चार दीवारी निर्माण के लिए चार लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं किसान सेवा केन्द्र लांगच व बापूजी बावजी व मोडया बावजी स्थान पर खुला बरामदा, गांव सरोपा के भील मोहल्ले में खुले बरामदे का लोकार्पण भी किया।
खेलों से बेहतर होता है स्वास्थ्य
बड़ीसादड़ी. खेलों से स्वास्थ्य बेहतर होता है और मनोरंजन भी हो जाता है। यह विचार राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में जिलास्तरीय तीरंदाजी व बैडमिंटन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने व्यक्त किए। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप चौधरी, पंचायत समिति प्रधान चेतना मेघवाल, अम्बालाल गुर्जर, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी हीरालाल शर्मा ने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल ने प्रतियोगिता की जानकारी दी और जिले भर के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Home / Chittorgarh / किसने कहा कि खेलों से सीखने को मिलता है अनुशासन एवं एकाग्रता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो