scriptकिसकी पूजा कर की कामना, कोरोना से मिले मुक्ति, सुख्री रहे परिवार | Whom to worship and wish for, liberation from Corona, happy family | Patrika News
चित्तौड़गढ़

किसकी पूजा कर की कामना, कोरोना से मिले मुक्ति, सुख्री रहे परिवार

सुहाग व परिवार की लंबी उम्र व सुखी-समृद्ध जीवन की कामना करते हुए सुहागिन महिलाओं ने शिव-पार्वती स्वरूप ईसर व गणगौर की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ पूजा की। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा होने से इस बार महिलाएं गणगौर की पूजा करने के लिए बाग-बगीचों में नहीं पहुंच पार्ई

चित्तौड़गढ़Mar 27, 2020 / 11:52 pm

Nilesh Kumar Kathed

किसकी पूजा कर की कामना, कोरोना से मिले मुक्ति, सुख्री रहे परिवार

किसकी पूजा कर की कामना, कोरोना से मिले मुक्ति, सुख्री रहे परिवार

चित्तौडग़ढ़. सुहाग व परिवार की लंबी उम्र व सुखी-समृद्ध जीवन की कामना करते हुए सुहागिन महिलाओं ने शिव-पार्वती स्वरूप ईसर व गणगौर की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ पूजा की। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा होने से इस बार महिलाएं गणगौर की पूजा करने के लिए बाग-बगीचों में नहीं पहुंच पार्ई। घरों में ही महिलााओं ने सज-संवर कर ईसर-गणगौर की पूजा की। मॉस्क लगा जोड़े, इस मौके पर बालिकाओं ने माताा गणगौर से अच्छा सुहाग मिलने की कामना करते हुए पूजा की। कोरोना संक्रमण का खतरा होने से घर में ही पूजा करने के बावजूद मुंह पर सभी ने मॉस्क लगाए रखे। इस मौके पर ये भी कामना की गई कि कोरोना वायरस के संकट से परिवार, देश व दुनिया सभी को शीघ्र मुक्ति मिले। कोरोना के चलते लॉकबंदी होने से इस बार आसपास की महिलाएं भी एक जगह एकत्रित नहीं हो पाई। घर में ही मौजूद महिला सदस्यों ने पूजा की।

Home / Chittorgarh / किसकी पूजा कर की कामना, कोरोना से मिले मुक्ति, सुख्री रहे परिवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो