scriptशादियों की तरह वोट के लिए की गई किसकी मनुहार | Whose adoration was done for votes like weddings | Patrika News
चित्तौड़गढ़

शादियों की तरह वोट के लिए की गई किसकी मनुहार

सरपंच चुनाव में बुलाया अप्रवासियों को भी वोट डालने- महानगरों में रहने वाले लोग गांव पहुंचे मतदान करने

चित्तौड़गढ़Jan 23, 2020 / 10:42 pm

Nilesh Kumar Kathed

शादियों की तरह वोट के लिए की गई किसकी मनुहार

शादियों की तरह वोट के लिए की गई किसकी मनुहार


चित्तौडग़ढ़. चुनाव भले ग्राम पंचायत का हो रहा हो लेकिन माहौल शादियों वाला ही था। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के घरों में शादियों जैसी रंगत थी। जीत पाने के लिए हर दांव-पेच आजमा रहे सरपंच पद के प्रत्याशियों ने जीत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत क्षेत्र के उन मित्रों व रिश्तेदारों को भी विशेष रूप से बुलाया जिनका नाम वहां की मतदाता सूची में है। दूसरे चरण में राशमी, चित्तौैडग़ढ़, कपासन, भूपालसागर पंचायत समिति क्षेत्र की कई पंचायतों में मतदान करने के लिए मुंबई, सूरत, बड़़ौदा, अहमदाबाद, पूणे, बंगेलूरू, चैन्नई, दिल्ली, जयपुर आदि महानगरों में काम करने वाले लोग भी पहुंचे थे। महानगरों में रहने वाले ऐसे कुछ अप्रवासी राजस्थानियों ने तो गांव में चुनाव लड़ रहे मित्र या रिश्तेदार को जीताने के लिए पिछले कुछ दिन से यहीं डेरा डाल रखा था एवं पूरा जोर लगा रहे थे कि जीत जरूर मिल जाए। बाहर रहने वाले मतदाताओं की प्रत्याशी मत डालने के लिए गांव आने की उसी तरह मनुहार कर रहे थे जैसे शादियों में रिश्तेदारों से आगमन के लिए की जाती है। मतदान की तिथि को शादी की तिथि की तरह की बता आना भूल नहीं जाने की अपील भी की गई थी। दूसरे चरण के चुनाव में शामिल राशमी पंचायत समिति क्षेत्र की रूद पंचायत में चर्चा रही कि सरपंच चुनाव लड़ रहेे एक प्रत्याशी ने तो मुंबई में रहने वाले कई मतदाताओं को आने-जाने का किराया देकर बुलाया। इसी तरह की चर्चा धनेतकलां, अन्य गांवों में भी रही। मतदान के लिए सोशल मीडिया का भी खूब उपयोग किया। ग्रामीण मतदाताओं के समूह बनाकर बनाए गए इन ग्रुप पर अंतिम समय तक मतदान अपने पक्ष में करनेे की अपील होती रही।

Home / Chittorgarh / शादियों की तरह वोट के लिए की गई किसकी मनुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो