scriptकांग्रेस ने क्यों किया सोमवार को चित्तौड़ जिला बंद का आह्वान | why congres call monday chittorgarh band | Patrika News
चित्तौड़गढ़

कांग्रेस ने क्यों किया सोमवार को चित्तौड़ जिला बंद का आह्वान

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को देशव्यापी आह्वान के तहत चित्तौैडग़ढ़ जिले में भी बंद रखने का आह्वान किया है।

चित्तौड़गढ़Sep 09, 2018 / 06:02 pm

Nilesh Kumar Kathed

chittorgarh

चित्तौडग़ढ़ बंद कराने को लेकर चर्चा करते कांग्रेस पदाधिकारी



चित्तौडग़ढ़. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को देशव्यापी आह्वान के तहत चित्तौैडग़ढ़ जिले में भी बंद रखने का आह्वान किया है। जिला कांग्रेस कमेटी की शनिवार को जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंद की तैयारियों पर चर्चा की गई। धाकड़ ने कहा की जिले के सभी ब्लॉको पर बंद शांति पूर्वक किया जाएगा। उन्होंने जिला मुख्यालय पर भी शांतिपूर्वक बंद में व्यापारी प्रतिष्ठानों से सहयोग प्रदान करने की अपील की है। एआईसीसी सदस्य व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा की सभी कांग्रेसजन शांतिपूर्वक बंद में सहयोग करे। बंद के एक दिन पूर्व शहर वासियों व व्यापारियों से मिलकर बंद के समर्थन के लिए अपील की जाएगी। सभी कार्यकत्र्ता पाडनपोल पर एकत्रित होकर सदर बाजार, नेहरु बाजार होते हए नयी पुलिया पर आते हए रेलवे फाटक के पास प्रेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करेंगे। बाद में सभी कांग्रेसजन कलक्ट्रेट चौराहे पहुंच कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूूकेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी गोपाल सिंह शेखावत, प्रदेश महामंत्री जगदीश राज श्रीमाली, प्रदेश सचिव वंदना माथुर, शोभा सोलंकी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सांखला, सुभाष सिंह राणावत,करण मल दाणी, नारायण गाडर,देव किशन जाट, जिला महासचिव जगदीश शर्मा, गोविन्द सिंह शक्तावत,घनश्याम सिंह राणावत, रमेश दशोरा, गोपाल आंजना,कैलाश पंवार, शबाना खान, जिला सचिव जीतू कीर, गजानंद गुर्जर, राजकुमार सिंह, मेवालाल खटीक, अम्बालाल शर्मा, शम्भू सुथार,मांगीलाल बैरवा, रणजीत लोट,लक्ष्मण सिंह सोलंकी,शंकर लाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष प्रमोद मोदी, सेवादल जिला मुख्य संगठक गौतम विजयवर्गीय, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक जाट, प्रेम प्रकास मूंदड़ा, हरीश धाकड़, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री कमल गुर्जर, प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव मोहसिन खान,आई टी सेल के सह संयोजक विपिन यादव, इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिकांत दशोरा, एस सी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजकुमार खटीक,कालू राम जाट,मनोहर जाट, देवीलाल भील, लोकेन्द्र सिंह, अरविन्द वैष्णव,बी एल मीणा, कन्हेया लाल धाकड़ आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक
बंद की तैयारियों को लेकर चित्तौडगढ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों की बैठक प्रतापनगर स्थित कार्यालय पर रखी गई। बैठक को पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिह जाडावत ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जाट ने की। बैठक में पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, किरण डांगी, पंचायती राज के सम्भाग संयोजक आजाद पालीवाल, जिला परिषद सदस्य मोहनसिह भाटी, पंचायत समिति सदस्य रविराज सिंह, जिला कांग्रेस सचिव बंशीलाल मुन्दडा आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो