scriptसवारी आएगी तो चलाएंगे, नहीं तो निरस्त कर देंगे | Will ride if you ride, otherwise you will cancel | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सवारी आएगी तो चलाएंगे, नहीं तो निरस्त कर देंगे

चित्तौडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते अब रविवार को चित्तौडग़ढ़ शहर की नगरीय सीमा लॉकडाउन होगा। इस अवधि में कुछ सेवाओं को जारी रखने के लिए व्यवस्था दी गई है। उसमें एक रोडवेज बस सेवा एवं दूसरी शराब की दुकानों को भी संचालित रखने की स्वीकृति है।

चित्तौड़गढ़Aug 08, 2020 / 08:10 pm

Avinash Chaturvedi

सवारी आएगी तो चलाएंगे, नहीं तो निरस्त कर देंगे

सवारी आएगी तो चलाएंगे, नहीं तो निरस्त कर देंगे

चित्तौडग़ढ़. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते अब रविवार को चित्तौडग़ढ़ शहर की नगरीय सीमा लॉकडाउन होगा। इस अवधि में कुछ सेवाओं को जारी रखने के लिए व्यवस्था दी गई है। उसमें एक रोडवेज बस सेवा एवं दूसरी शराब की दुकानों को भी संचालित रखने की स्वीकृति है।
राजस्थान रोडवेज की ओर से चित्तौडग़ढ़ में पहले ही २५ प्रतिशत बसों का संचालन किया जा रहा है। बसों में बिना लॉकडाउन के ही सवारियां नहीं मिल रही है। ऐसे में रविवार को होने वाले लॉकडाउन में बिना सवारियों के बसों के संचालन रोडवेज के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। रविवार को होने वाले लॉकडाउन में आमजन को घरों से बाहर आने-जाने की भी स्वीकृति नहीं होगी। ऐसे में शहर से किसी को भी रोडवेज बस स्टैण्ड जाने की स्वीकृति नहीं होगी। जब यात्री अपने घर से बस स्टैण्ड पर ही नहीं पहुंचेगा तो फिर वह बस में यात्रा कैसे करेंगा। ऐसे में लॉकडाउन अब रविवार को चित्तौडग़ढ़ में ही नहीं बल्कि भीलवाड़ा में भी होगा। ऐसे में इस मार्ग पर चलने वाली बसों में भी सवारियां कम ही मिलने की उम्मीद है।
वहीं रोडवेज के मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश चेचाणी का कहना है कि बाहर से आने वाली सवारियों को लेकर रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। चेचाणी ने बताया कि यहां से लगने वाली बसों को अगर सवारियां मिली तो बसों का संचालन करेंगे नहीं तो बस को ही निरस्त कर देंगे।
शराब की दुकानों को खोलने का औचित्य नहीं
शहर में लॉकडाउन के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने शराब की दुकानों को भी खुला रखने की स्वीकृति जारी की है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने का कोई औचित्य नहीं नजर आता है। शहर में अगर शराब की दुकानें खुलेंगी तो यहां पर लोग पहुंचने के लिए लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करेंगे। ऐसे में पुलिस उन्हें कैसे रोकेगी यह बड़ी चुनौती होगी।

Home / Chittorgarh / सवारी आएगी तो चलाएंगे, नहीं तो निरस्त कर देंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो