scriptकेवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली | Withdrawal of 84 thousand cash from account by cheating KYC update | Patrika News
चित्तौड़गढ़

केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली

केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने रविवार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के खाते से करीब 84 हजार 590 रूपए निकाल लिए। मोबाइल पर संदेश आने पर इंजीनियर को ठगी होने की जानकारी मिली।

चित्तौड़गढ़Jan 19, 2020 / 09:54 pm

jitender saran

केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली

केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली,केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली,केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली,केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली,केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली

चित्तौडग़ढ़
केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने रविवार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के खाते से करीब 84 हजार 590 रूपए निकाल लिए। मोबाइल पर संदेश आने पर इंजीनियर को ठगी होने की जानकारी मिली।
जानकारी के अनुसार यहां हिन्दुस्तान जिंक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत संजीव गोविल के मोबाइल पर रविवार को पेटीएम से केवाईसी अपडेट करने के लिए संदेश आया, जिसमें मोबाइल नंबर दिए हुए थे। उन नंबर पर गोविल ने फोन किया तो किसी ने उठाया नहीं। करीब दस-पन्द्रह मिनट बाद गोविल के मोबाइल पर फिर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पेटीएम से बोलना बताया। उसने गोविल के मोबाइल पर लिंक भेजा और इसे क्लिक करने को कहा। गोविल ने लिंक पर क्लिक किया तो पेटीएम का विवरण आ गया। इसके बाद वे मांगी गई जानकारियां देकर अपडेट करते रहे। बाद में उनके मोबाइल पर बैंक का संदेश आया कि उनके पेटीएम से तीन हजार रूपए व बैंक खाते से करीब ८१ हजार ५९० रूपए निकाले गए हैं। इसके बाद उन्हें ऑन लाइन ठगी होनेकी जानकारी मिली। इस संबंध में चंदेरिया थाने में रविवार सायं प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

Home / Chittorgarh / केवाईसी अपडेट का झांसा देकर खाते से 84 हजार की नकदी निकाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो