scriptदेश भक्ति के नारों के साथ फिट इंडिया का सन्देश देने दौड़े युवा | Youth rushed to give the message of Fit India with slogans of patrioti | Patrika News
चित्तौड़गढ़

देश भक्ति के नारों के साथ फिट इंडिया का सन्देश देने दौड़े युवा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांसद सी पी जोशी और जिला प्रमुख डा.ॅ सुरेश धाकड़ की उपस्थिति में शनिवार को फ्रीडम रन-२० का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट से शुरू हुई युवाओं की दौड़ गोरा-बादल स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई।

चित्तौड़गढ़Sep 19, 2021 / 12:18 pm

jitender saran

देश भक्ति के नारों के साथ फिट इंडिया का सन्देश देने दौड़े युवा

देश भक्ति के नारों के साथ फिट इंडिया का सन्देश देने दौड़े युवा

चित्तौडग़ढ़
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांसद सी पी जोशी और जिला प्रमुख डा.ॅ सुरेश धाकड़ की उपस्थिति में शनिवार को फ्रीडम रन-२० का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट से शुरू हुई युवाओं की दौड़ गोरा-बादल स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई।
जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान ने बताया कि फ्रीडम रन को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखा गया। इस मौके पर सांसद सीपी जोशी ने कहा कि देश की आजादी के ७५ वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश नए आयाम और ऊंचाइयों को छू रहा है। दुनिया में भारत सबसे युवा देश कहलाता है। ऐसे में जरूरत यहां के युवाओं के फिट रहने की है। इसीलिए फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन पूरे देश के सभी जिलों में किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने योग और प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक पवन अमरावत ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक 744 जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक जिले के ७५ गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सांसद ने सभी को शपथ दिलाई।
विशिष्ट अतिथि एडीएम भूमि अवाप्ति ज्ञानमल खटीक ने युवाओं से कहा कि स्वंय को फिट और स्वस्थ रखने के साथ ही परिवार, मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का सन्देश दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया।

Home / Chittorgarh / देश भक्ति के नारों के साथ फिट इंडिया का सन्देश देने दौड़े युवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो