scriptपुलिस लाइन में गूंजे आजादी के तराने, 60 से अधिक प्रतिभाओं, वीरांगनाओं व लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान | 15 agust 2018 program in churu | Patrika News
चुरू

पुलिस लाइन में गूंजे आजादी के तराने, 60 से अधिक प्रतिभाओं, वीरांगनाओं व लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान

पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों ने दी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

चुरूAug 15, 2018 / 01:26 pm

Rakesh gotam

churu 15 august news

churu 15 august news

चूरू.

आजादी की 72वीं वर्षगाठ पुलिस लाइन मैदान में धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि पंचायत राजमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। बाद में पुलिस, एनसीसी कैडेट्सों की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि आज देश के लिए गौरवशाली दिन है। पूरे जोश व उमंग से लोगों ने आजादी के जश्न को मनाया। उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम किया। मंत्री राठौड़, जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने लोक तंत्र प्रहरियों, वीरांगनाओं व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, सभापति विजयकुमार शर्मा, सीएमएचओ डा. मनोज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद थे। संचालन व्याख्याता कमल कोठारी व डा. सरोज हारित ने किया। मूक बधिर विद्यार्थियों की ओर से शानदार प्रस्तुति देने पर मंत्री ने 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इन प्रतिभाओं का किया सम्मान

श्वेता कोचर एसडीएम चूरू, ओम प्रकाश वर्मा तहसील दार बीदासर, निकिता सरावग चूरू, प्रियंका गांव गडाना, करिश्मा गांव गडाना गाजूवास, मोनिका गडाना गाजूवास, कांता गडाना गाजूवास, पूजा गडाना गाजूवास, विकास गांव देवीपुरा राजगढ़, अनुराग कानावासी राजगढ़, नरेश सांगवान, ओमप्रकाश चोयल, दयानंद गढ़वाल, लालचंद रैगर, मोहम्मद शाहिद, सांवरमल गहनोलिया, अन्नम भारद्वाज, महेंद्र सिंह राठौड़, शिक्षक सोमेश कुमार शर्मा को सम्मानित किया।
चूरू पत्रिका फेसबुक पेज पर 15 अगस्त के कार्यक्रम को लाइव किया गया है इसे अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर कर देख सकते हैं…

इसी प्रकार जवाहर लाल काला, डा. प्रभाकर दीक्षित, विक्रम सिंह, धीरसिंह गोदारा, डा. शमशाद अली, गोरखा राम, रविंद्रतंवर, बीरबल धारीवाल, संतकुमार मीणा बीडीओ सरदारशहर, पवनकुमार दाधीच, कुशलसिंह राठौड़ बीदासर, फैयाज अहमद खान, नवीन कुमार शर्मा कुरड़ाराम, आर्दश विकास समिति, उम्मेद धानिया राजपुरा, डा. कृष्णा जाखड़, सुनित कुमार गुर्जर, इंद्रा वती पत्नी दिवंगत सैनिक दुलीचंद फगेडिय़ा, सुनील कुमार मेघवाल झारिया, कृष्णकुमार जांगिड़ बैरासर बड़ा, वीरेंद्र सेन रतनगढ़, नीरज जांगिड़ चूरू, मनीराम खींवासर, मोहम्मद अजीज खींची धीरू खां की ढाणी, मोहम्मद हारून गुर्जर चूरू, भगवान दास इंदौरिया सिधमुख, छात्रा दिव्या राठौड़ न्यांगली, डा. घनश्यामनाथ कच्छावा सुजानगढ़ को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा देवकिशन स्मृति सेवा समिति रतनगढ़ चूरू, सुनील कुमार मीणा सरदारशहर, सरोज शर्मा, सुमित्रा डाबला, सरोज घंटेल, प्रमोद क्याल चूरू, सज्जनसिंह सैनी, पालाराम जिंदल, मुकंदाराम नेहरा, मै. गावड़ कंस्ट्रक्शन लिमिटेड सादुलपुर, मै. केशव इलेक्ट्रिकल्स प्रालि रतनगढ़ व मै. केसी इंडिया लि. सरदारशहर को सम्मानित किया गया।
मेडिकल कॉलेज में प्रिंसपल ने किया ध्वजारोहण

वहीं मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल शिवलाल सोलंकी व अधीक्षक डा. जयनारायण खत्री ने ध्वजारोहण किया। प्रो. सोलंकी ने डा. शरद जैन व प्रशासनिक अधिकारी इन्द्राज दुगावा के सहयोग की सराहना भी की। इस मौके पर डा. एफएच गौरी सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।

Home / Churu / पुलिस लाइन में गूंजे आजादी के तराने, 60 से अधिक प्रतिभाओं, वीरांगनाओं व लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो