scriptयूथ ओलम्पिक गेम्स के नाम पर खिलाडिय़ों से रुपए वसूली, निराश लौटे अनेक खिलाड़ी | 300 rupees Recovery from players named after Youth Olympic Games | Patrika News

यूथ ओलम्पिक गेम्स के नाम पर खिलाडिय़ों से रुपए वसूली, निराश लौटे अनेक खिलाड़ी

locationचुरूPublished: Jan 14, 2018 11:53:17 am

Submitted by:

Rakesh gotam

खेल संस्था यूथ ओलम्पिक गेम्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया।

300 rupees Recovery from players named after Youth Olympic Games

300 rupees Recovery from players named after Youth Olympic Games

चूरू.

खेल संस्था यूथ ओलम्पिक गेम्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में खिलाडिय़ों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के नाम प्रत्येक खिलाड़ी से करीब तीन सौ रुपए वसूल किए गए। जिसका खिलाडिय़ों ने विरोध जताया। खिलाडिय़ों ने बताया कि उन्हें इस राशि के बारे में पहले नहीं बताया था। ऐसे में खिलाड़ी बिना प्रशिक्षण लिए निराश वापस लौट गए। इधर आयोजकों का कहना है कि खिलाडिय़ों से जो राशि वसूल की गई उसके बदले उन्हें दोनों समय का खाना व खेल के दौरान खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

कहां खेलेंगे बास्केटबॉल

सादुलपुर से प्रशिक्षण लेने आए खिलाड़ी चेतन ने बताया कि तीन सौ रुपए इंटरफीस है। मगर पुलिस लाइन मैदान में बास्केटबॉल का मैदान नहीं है। वहीं जिला खेल अधिकारी का कहना है कि हमारे पास ऐसे आयोजन की कोई सूचना नहीं है। बिना सूचना के हम यहां कैसे खेलने देंगे।

नहीं मिलता कोई लाभ

प्रतियोगिता में तारानगर से आए कई खिलाडिय़ों ने बताया कि पहले भी ऐसी कई प्रतियोगिता में प्रशिक्षण लेकर गोवा तक खेलने गए थे। मगर इसका लाभ नहीं मिलता है। मगर यहां प्रशिक्षण के दौरान ही इंटरफीस ली जा रही है, वह गलत है।
केवल संस्था का प्रमाण पत्र मिलेगा

प्रशिक्षण के दौरान तारानगर से आए एक खिलाड़ी के परिजन ने जब संस्था के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मोहन से खिलाडिय़ों को मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि केवल खेल हो रहे हैं। बच्चे इसमें ट्रायल कर लेंगे। इसके अलावा संस्था प्रमाण पत्र देगी।
सरकारी आयोजन नहीं


जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लांबा ने बताया कि यह कोई सरकारी आयोजन नहीं है, न हीं इसका राजस्थान क्रीड़ा परिषद से कोई संबंध है। अगर सरकार की ओर से कोई प्रतियोगिता का खिलाडिय़ों को ट्रायल करवाई जाती तो हमें सूचना दी जाती। हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। जहां तक माना जाए यह प्रतियोगिता वैध नहीं है।
जीता फाइनल


सांखू फोर्ट. सांखू फोर्ट क्रिकेट प्रतियोगिता चिड़ावा ने जीत ली। प्रतियोगिता का फाइनल सांखू एव चिड़ावा के बीच खेला गया। मैन ऑफ द मैच कपिल कुमार और मैन ऑफ द सीरीज विकास कुमार महला रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा व अध्यक्ष देवेन्द्र गोठवाल ने ट्राफी प्रदान की।
विजेताओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें


चूरू. चूरू बालिका कॉलेज में एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। खेलकूद में सौ मीटर दौड़ में रितुराज प्रथम, सुलोचना द्वितीय व मोनिका तृतीय रही। चार सौ मीटर दौड़ में मोनिका प्रथम, रोशनी द्वितीय व सुलाचेना तृतीय रही। गोला फैंक में प्रथम नीतिका सिहाग, द्वितीय रितुराज व तृतीय रोशनी रही। भाला फैंक में नीतिका सिहाग प्रथम, अनिता द्वितीय व प्रगति तृतीय रही। तश्तरी फैंक में नीतू कंवर प्रथम, नीतिका सिहाग द्वितीय व अनिता तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में रोशनी प्रथम, मोनिका द्वितीय व सुलोचना तृतीय रही। बास्केटबॉल में आरजू खान प्रथम, रितुराज द्वितीय व पूजा पाण्डे तृतीय रही। लंबी कूद में रितुराज प्रथम, नीतिका द्वितीय व रोशनी तृतीय रही।
ट्रिंपल जंप में रितुराज प्रथम, नीतिका द्वितीय व रोशनी तृतीय रही। रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा सोनी प्रथम, सोनू कानखेडिय़ा द्वितीय व जयश्री भारद्वाज तृतीय रही। मेहंदी में अंकिता प्रजापत प्रथम, भावना टाक द्वितीय व हेमलता जांगिड़ तीसरे स्थान पर रही। खेलकूद प्रतियोगिता के साथ शुरूहुए सचिव शोभाराम बणिरोत व प्राचार्य आशा कोठारी ने छात्राओं से कहा कि वह विजेता छात्राओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो