चुरू

भाजयुमो ने पोकरण परमाणु परीक्षण की 20 वीं वर्षगांठ को युवा शक्ति सम्मेलन व शौर्य दिवस के रूप में मनाया

राष्ट्र उत्थान के लिए अनुष्ठान के समान है शौर्य दिवस

चुरूMay 12, 2018 / 10:29 pm

Rakesh gotam

churu photo

रतनगढ़. पोकरण परमाणु परीक्षण की 20 वीं वर्षगांठ को शौर्य दिवस के रूप मनाते हुए युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रोत्थान के लिए अनुष्ठान करने के समान है।
ये विचार देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा ने शनिवार को शिवाजी सेवा संस्थान में भाजयुमो की ओर से पोकरण परमाणु परीक्षण की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हुए युवा शक्ति सम्मेलन (शौर्य दिवस) व शहीद वीरांगना सम्मान समारोह में व्यक्त किए।रिणवा ने कहा कि आजादी के बाद देश की कमान ऐसे लोगों के हाथों में चली गई जिनका राष्ट्र की संस्कृति, सनातन और राष्ट्रधर्म से कोई वास्ता नहीं था।
उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता का चिंतन करने वाले महापुरुषों की अनदेखी के कारण देश में जातिवाद, सम्प्रदायवाद, भाषावाद जैसे अनेक मसले पनपते गए। इसे राष्ट्र का विकास तो क्या, सीमाएं तक असुरक्षित लगने लगी थी। रिणवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इंगित करते हुए कहा कि अब राष्ट्र अपनी खोई हुई सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक गरिमा वापस पा सकेगा। राष्ट्रीय गीत के संगान से शरू हुए समारोह में परमाणु परीक्षण स्थल से लाए गए शौर्य कलश में भरी परीक्षण स्थल की मिट्टी का पं.मनोहरलाल शास्त्री के आचार्यत्व में पूजन किया गया।अतिथियों ने युवा शक्ति सम्मेलन के लिए तैयार फोल्डर का विमोचन किया।मख्य वक्ता संत निवृति नाथ ने उत्तिष्ठ युवा का उद्बोधन देते हुए कहा कि जो अनुसरणगामी हो जाए वह युवा नहीं है। युवाओं को सोशियल मीडिया पर आए संदेशों का अनुसरण करने की जगह उनका अनुसंधान करना चाहिए। उन्होंने दहेज व भू्रण हत्या जैसी कुरीतिया समाप्त करने का आह्वान किया।सेवानिवृत कैप्टन भगवानाराम कालेर (सेहला) की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में मंत्री रिणवा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, बीकानेर संभाग विस्तारक योजना प्रभारी सुनील व्यास, जयपुर संभाग प्रभारी ओमप्रकाश सारस्वत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया सहित अन्य मंचस्थ अतिथियों ने वीरांगनाओं व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।मोर्चा के नगर अध्यक्ष गोपाल पारीक ने स्वागत भाषण दिया।
सम्मेलन को ओमप्रकाश सारस्वत, सुनील व्यास, अमित पंचारिया, पालिकाध्यक्ष इंद्र कुमार, विजयकुमार पचलंगिया आदि ने भी संबोधित किया। संयोजक प्रदीप सैनी ने आभार जताया। इस मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश सीमार, देहात अध्यक्ष अर्जुनसिंह फ्रांसा, युवामोर्चा देहात अध्यक्ष पप्पू कड़वासरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष गंगाधर थालौड़, सुरेश सारस्वत, विकास रिणवा, छापर पालिकाध्यक्ष महावीर खटीक, राजलदेसर पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू, राजलदेसर मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा, छापर देहात अध्यक्ष गंगाराम बिरड़ा, मालीराम सारस्वत, पवनसिंह राठौड़ कुसुमदेसर, भरपालसर सरपंच दातारसिंह, जेगणिया सरपंच गिरधारीसिंह, अनिल मेघवाल, कुलदीप स्वामी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, उपाध्यक्ष मंजू बारवाल, नगर अध्यक्ष सरिता पडि़हार, आबसर सरपंच केशुदास स्वामी आदि मौजूद थे। संचालन श्याम पारीक व सुशील इंदौरिया ने किया।
इनका हुआ सम्मान

सम्मेलन में शहीद भजनलाल नेहरा (बामणिया) की वीरांगना सुमनदेवी, शहीद मूलसिंह राठौड़ (खोतड़ी) की मां रसाल कंवर, शहीद जगनसिंह (लधासर) के भतीजे अमित सिंह, शहीद राजेंद्रसिंह (राजियासर) के परिजन, शहीद राजेंद्र नैण (गौरीसर) के पिता सहीराम नैण, शहीद गिरधारीसिंह (लूणासर) की वीरांगना संतोष कंवर, शहीद भगवानसिंह (लूणासर) के भाई लक्ष्मणसिंह, शहीद मुकेशकुमार (भुखरेड़ी) की वीरांगना सुमनदेवी व शहीद मूलचंद न्यौल (खारी छाबड़ी) की वीरांगना गुमानी देवी आदि को सम्मानित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.