छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल के आंचलकुंड पहुंचे। यहां दादा दरबार में की पूजा-अर्चना की। धर्म गुरुओं का सम्मान भी किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह हैलीकाप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उग्रवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान अमित शाह ने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बेंगलूरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां सहकार समृद्धि सौध की आधारशिला रखी और सहकारिता विभाग की ₹1400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।