scriptबीसूका में चूरू जिला प्रदेश में अव्वल | Churu district tops in Bisuka | Patrika News
चुरू

बीसूका में चूरू जिला प्रदेश में अव्वल

बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन में चूरू जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। सितंबर माह तक के लिए जारी रैंकिंग के अनुसार, सभी बिंदुओं में दिए लक्ष्यों में कुल 94.8 7 फीसदी उपलब्धि अर्जित कर चूरू जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।

चुरूDec 11, 2019 / 08:46 pm

Madhusudan Sharma

churu News

बीसूका में चूरू जिला प्रदेश में अव्वल,बीसूका में चूरू जिला प्रदेश में अव्वल

चूरू. बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन में चूरू जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। सितंबर माह तक के लिए जारी रैंकिंग के अनुसार, सभी बिंदुओं में दिए लक्ष्यों में कुल 94.8 7 फीसदी उपलब्धि अर्जित कर चूरू जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। धौलपुर राज्य में दूसरे तथा जोधपुर तीसरे स्थान पर रहा है। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि सभी अधिकारियों के बेहतर सहयोग से यह लक्ष्य हासिल हुआ है। जरूरत इस बात की है कि लक्ष्य प्राप्ति में गति को अधिक बेहतर किया जाए ताकि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक यह स्थिति बरकरार रह सके। उन्होंने बताया कि कुछ एक सूत्रों में बहुत अच्छी प्रगति की हैं, इसके बावजूद कुछ बिंदुओं पर अभी भी काफी काम की गुंजाइश है। सभी अधिकारी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक किसी भी योजना का लाभ पहुंचाए जाने में ही किसी भी कल्याणकारी योजना की सार्थकता है। अपने अधीनस्थ प्रत्येक स्तर तक के अधिकारियों, कर्मचारियों को सक्रिय करें और तय करें कि ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य मार्च तक हासिल कर सकें। यदि कोई अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी ठीक से अपने दायित्वों का पालन नहीं कर रहा है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। सीईओ आरएस चौहान ने दूधवाखारा को महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत के तौर पर विकसित किए जाने के लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर व्यापक प्रयास करने के निर्देश दिए। सीपीओ जगदीश जांगिड़ ने विभिन्न बिंदुवार प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान एसीएफ राकेश दुलार, डिस्कॉम के अनिल पूनिया, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, राजीविकास के बजरंगलाल सैनी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो