scriptशहर को मिलेगा एक पर्यटन स्थल व प्राणवायु का माध्यमसाढ़े पांच करोड़ रुपए आएगी लागत | The city will get a tourism destination and the cost of oxygen will be | Patrika News
चुरू

शहर को मिलेगा एक पर्यटन स्थल व प्राणवायु का माध्यमसाढ़े पांच करोड़ रुपए आएगी लागत

गुरुवार को जौहरी सागर पर साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाली चूरू की चौपाटी का शिलान्यास ।

चुरूSep 21, 2018 / 12:39 pm

Rakesh gotam

churu johari sagar news

churu photo

चूरू.

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जौहरी सागर पर चौपाटी विकसित होने से शहर को एक पर्यटन स्थल व शुद्ध प्राण वायु का माध्यम मिलेगा। वे गुरुवार को जौहरी सागर पर साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाली चूरू की चौपाटी के शिलान्यास समारोह को मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जौहरी सागर के आस-पास यदि कहीं बरसाती पानी भरता है तो वो हमारे दिल में रिसते घावों की तरह है। हम जिस तरह अपने घावों को भरने के प्रयास करते हैं। वैसे ही हम पानी निकासी के इंतजाम करने के लिए प्रयासरत हंै। उन्होंने कहा कि पहले के जनप्रतिनिधियों ने कोई काम नहीं किया तो किसी ने कोई सवाल नहीं खड़े किए कि पांच साल के कार्यकाल में आपने क्या काम किया। मगर जब कोई काम करते हैं तो उसमें हमारे ही मित्रों ने मीनमेख निकालने शुरू कर दिए। कोई नया काम शुरू करने पर उसमें दिक्कतें आती है। मगर अनुभव के आधार पर इनका समाधान भी किया जाता है। पानी निकासी के समाधान के लिए आरयूआईडीपी के डिप्टी चीफ इंजीनियर को बुलाया है। उनसे सलाह मशवरा करके उसके मुताबिक काम किया जाएगा। ताकि चौपाटी बनने के बाद यहां एक इंच भी पानी एकत्रित ना हो। पानी की निकासी सुचारू रूप से होती रहे। प्रोजेक्ट में शामिल १८७ शहरों में से चूरू के अलावा किसी भी शहर को चौपाटी जैसी सौगात नहीं मिली है। अध्यक्षता कर रहे सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बीते साढ़े चार सालों में मेडिकल कॉलेज, विधि कॉलेज, गल्र्स कॉलेज, आयुर्वेद अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज सहित अनेक विकास कार्य हुए हैं। इससे शहर के विकास को नए आयाम मिले हैं। उप सभापति अनवर थीम ने आभार जताया। नगर परिषद के आयुक्त बीएल सोनी ने पानी निकासी के लिए किए जाने वाले इंतजामों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिलाप्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, नगरध्यक्ष धनराज सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक चोटिया, होलसेल भंडार चेयरमैन मोहनलाल गढ़वाल, भाजपा के विक्रम कोटवाद, चंद्राराम गुरी, बतौर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ थे। इससे पहले पंचायत राज मंत्री राठौड़, सभापति शर्मा, उप सभापति थीम, पार्षद विमला गढ़वाल, सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी आदि ने भूमि पूजन किया।
बाद में मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने शिलान्यास कर शिलालेख का अनावरण किया। इस मौके पर अलाऊद्ीन, प्रवीण बैद, यादवेंद्र वशिष्ठ, अभिषेक टावरी, रामावतार लोहिया, महेंद्र चौबे, बाबू इस्माइल, इशाक गौरी, अमजद तुगलक व आसिफ टीपू सहित अनेक लोग व अधिकारी मौजूद थे। संचालन अनुराग शर्मा ने किया।
पहले भी खर्च हो चुके लाखों रुपए
जौहरी सागर को रमणीक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाकर पहले भी लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हंै। गत भाजपा कार्यकाल में सभापति रहे रमाकांत औझा व कांग्रेस कार्यकाल में सभापति रहे गोविंद महणसरिया ने इसके विकास के लिए लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए थे। जौहरी सागर में सांस्कृतिक आयोजन भी करवाए गए। मगर पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से यहां वापस शहर का गंदा पानी एकत्रित हो गया था। गत दिनों हुई बारिश का पानी भी निकासी के अभाव में जौहरी सागर में चले जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।
अब सही करवा रहे दोऔर पम्प
नगर परिषद आयुक्त बीएल सोनी के मुताबिक पानी निकासी के लिए वर्तमान में दो पम्प चालू हैं। पीएचईडी के दो पम्प जो लंबे समय तक काम में नहीं चलाए जाने के कारण खराब पड़े हैं। इनकी मरम्मत के लिए टैंडर जारी कर दिए गए हैं।
पाइप लाइन में हो रहे लीकेज सही करवाने के लिए भी टैंडर जारी किए गए हैं। आगामी बारिश के मौसम में पानी निकासी की कोईसमस्या नहीं रहेगी।

Home / Churu / शहर को मिलेगा एक पर्यटन स्थल व प्राणवायु का माध्यमसाढ़े पांच करोड़ रुपए आएगी लागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो