scriptचूरू जाकर मिला शिष्टमंडल, धरना तीसरे दिन भी रहा जारी | Delegation went to Churu, picketing continued for third day | Patrika News
चुरू

चूरू जाकर मिला शिष्टमंडल, धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

नगरपरिषद अधिकारियों पर वार्ड नं. चार में बनी सड़क की आड़ में राजनीतिक पक्षपात करने का आरोप लगाकर जांच की मांग को लेकर नगरपरिषद कार्यालय के सामने अनिश्चतकालीन धरना तीसरे दिन शुक्रवार को जारी रहा।

चुरूDec 05, 2020 / 12:28 pm

Madhusudan Sharma

चूरू जाकर मिला शिष्टमंडल, धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

चूरू जाकर मिला शिष्टमंडल, धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

सुजानगढ़. नगरपरिषद अधिकारियों पर वार्ड नं. चार में बनी सड़क की आड़ में राजनीतिक पक्षपात करने का आरोप लगाकर जांच की मांग को लेकर नगरपरिषद कार्यालय के सामने अनिश्चतकालीन धरना तीसरे दिन शुक्रवार को जारी रहा। धरनार्थी राजकुमार तंवर, नरेन्द्र गुर्जर, मनोज पारीक ने संयुक्त रूप से कहा कि परिषद अधिकारी मनमाना व तानाशाही रवैया त्यागे और सच्चाई को स्वीकार करें। धरनार्थियों को अन्य लोगों का समर्थन मिल रहा है।
मौका देखा
कनिष्ठ अभियन्ता विक्रम जोरवाल ने वार्ड नं. चार की विवादापस्द सड़क निर्माण का मौका देखा। तब मौहल्लेवासियों ने एक व्यक्ति की गौत्र बदलकर राजनीति करने का खुलासा किया। आरोप लगाए कि जी-शिड्यूल वार सड़क का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है। लोगो ने नियम विरूद्ध बनी सड़क का भुगतान रोकने की मांग की।
शिष्ट मंडल मिला
आन्दोलनकारियों का एक शिष्ट मंडल शुक्रवार शाम जिला कलक्टर से मुलाकात करने चूरू पहुंचा, लेकिन कलक्टर के नहीं मिलने पर चूरू एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राजनैतिक दबाव व भेदभाव से बन रही गलत सड़क की जांच कराने की मांग की। शिष्टमंडल में वैद्य भंवरलाल काछवाल, नरेन्द्र गुर्जर, मनोज पारीक, खुशीराम चांदरा आदि शामिल थे। एसडीएम अभिषेक खन्ना ने उचित कार्रवाही का भरोसा दिलाया।

Home / Churu / चूरू जाकर मिला शिष्टमंडल, धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो