scriptबिना बैंड की कैसी शादी, कम से कम 14 लोगों की किसने मांगी अनुमति | Demand: Give Permission To A band Of Atleast 14 people in Wedding | Patrika News
चुरू

बिना बैंड की कैसी शादी, कम से कम 14 लोगों की किसने मांगी अनुमति

जिला बैंड यूनियन ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।

चुरूJun 09, 2020 / 12:08 pm

Brijesh Singh

बिना बैंड की कैसी शादी, कम से कम 14 लोगों की किसने मांगी अनुमति

बिना बैंड की कैसी शादी, कम से कम 14 लोगों की किसने मांगी अनुमति

चूरू . जिला बैंड यूनियन ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है। यूनियन के अध्यक्ष सरदार शहर के संजू बिहाणी व उपाध्यक्ष मो.अख्तर छापर ने ज्ञापन में लिखा है कि कोरोना महामारी की वजह से शादी उत्सव में बैंड वादन का कार्य बंद हो गया है। ऐसे में ये काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। इन लोगों के पास परिवार चलाने का एकमात्र जरिया यही था।

काम बंद होने से परिवार की स्थिति दयनीय होने लगी है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने शादियों में 50 व्यक्तियों की इजाजत दे रखी है। इसके तहत बैंड वादन 9 आदमी बैंड बजाने वाले, 4 आदमी लाइट वाले व एक घोड़ी वाले को शादी में जाने की स्वीकृति प्रदान करें। उन्होंने सोश्यल डिस्टेंस का भी ध्यान रखने का आश्वासन दिया है।

इसके आलवा सैनेटाइज करने व समारोह में उचित दूरी पर बैंड रखने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बैंड वादन कलाकारों को सरकारी सहायता व ऋण देने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शेरा बैंड, बाबू, ओम राणा, बाबूलाल, हरिओम कत्थक, प्रभात, नंदलाल, निजामुद्दीन, जाकिर, सराफत, रफीक, धनपत, चिराग, मुनीराम, नियाजदिन, साबुदीन आदि शामिल थे।

Home / Churu / बिना बैंड की कैसी शादी, कम से कम 14 लोगों की किसने मांगी अनुमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो