scriptखेलों की दृष्टि से बदल रहा भारत | India is changing in terms of sports | Patrika News

खेलों की दृष्टि से बदल रहा भारत

locationचुरूPublished: Sep 20, 2021 09:57:00 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर पहली बार गांव झाझडिय़ों की ढाणी पहुंचने पर देवेंद्र झाझडिय़ा का जोरदार अभिनंदन किया गया।

खेलों की दृष्टि से बदल रहा भारत

खेलों की दृष्टि से बदल रहा भारत

सादुलपुर. टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर पहली बार गांव झाझडिय़ों की ढाणी पहुंचने पर देवेंद्र झाझडिय़ा का जोरदार अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने अपने लाडले को पलक पावड़ो पर बैठा लिया। अभिनंदन समारोह में सभी राजनीतिक दल के नेता एक मंच पर नजर आए तथा भाजपा कांग्रेस के नेता ने झाझडिय़ा से अलग अलग बात की और बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तारानगर के , विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक कृष्णा पूनिया, जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा नेता रामसिंह कस्वां, बसपा नेता मनोज न्यांगली सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनका अभिनंदन और सम्मान किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने झाझडिय़़ा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया दुनिया किसी भी व्यक्ति की कामयाबी देखती है लेकिन किसी भी कामयाबी के पीछे संघर्ष की एक बड़ी दास्तान होती है। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा एथेंस और रियो में गोल्ड जीतने के बाद देवेंद्र ने टोक्यो में सिल्वर जीतकर हम सभी का मान बढाया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते वे किसी भी खिलाड़ी के संघर्ष और सफ लता को ज्यादा बेहतर महसूस कर सकती हैं। जयनारायण पूनिया, नंदलाल पूनिया, ने भी विचार व्यक्त किए। अभिनंदन से भावविभोर देवेंद्र झाझडिय़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाडिय़ों को दिए जा रहे प्रोत्साहन की सराहना करते हुए कहा कि देश में स्पोट्र्स कल्चर विकसित हो रहा है और सच में भारत बदल रहा है। इस दौरान देवेंद्र के फि टनेस ट्रेनर लक्ष्य, कोच सुनील तंवर, माता जीवणी देवी, पत्नी मंजु, भाई अरविंद झाझडिय़ा, रणवीर झाझडिय़ा, महेंद्र झाझडिय़ा, हेमराज पूनिया, भाजपा नेता हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, धर्मवीर पुजारी, राकेश जांगिड़, भाजपा नेता अशोक सैनी, रमेश झाझडिय़ा, हवासिंह, दलीप सरावत, गुरुदत्त ढाका आदि उपस्थित रहे। आशादेवी शिक्षण संस्थान के निदेशक कौशल पूनिया के नेतृत्व में भी झाझडिय़ा का अभिनन्दन किया गया। पैराओलंपिक रजत पदक विजेता के सम्मान में आशादेवी कॉलेज की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें 51 यूनिट रक्तदान कर झाझडिय़ा का सम्मान किया। संस्था निदेशक डॉक्टर कौशल पूनिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
घांघू. ग्राम पंचायत की ओर से रविवार को चूरू-राजगढ़ नेशनल हाइवे पर देवेंद्र झाझडिय़ा का अभिनंदन किया गया। सरपंच विमला देवी दर्जी ने झाझडिय़ा को अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नाथी देवी नेहरा, परमेश्वर लाल दर्जी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट युनुस खान, पूर्व एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़, उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, अनिल जांगिड़, सफी मोहम्मद गांधी मौजूद थे।
रतननगर. कस्बे में पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने टीम के साथ देवेन्द्र झाझडिय़ा का सम्मान किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र धरेन्द्रा, गोविन्दप्रसाद शर्मा, सत्यनारायण सैनी, नथमल महर्षी, नरेंद्र चतुर्वेदी, कोच विजय गोठवाल, पीडी गुडेसरिया, मोहन खारडिया उपस्थित रहे। न्यू हीरोज खेल क्लब के खिलाडिय़ो ने मोमेंटो देकर स्वागत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो