scriptसंयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने देखी स्कूलों की व्यवस्थाएं | Joint Director School Education saw the arrangements of schools | Patrika News
चुरू

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने देखी स्कूलों की व्यवस्थाएं

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा संभाग चूरू लालचंद वर्मा ने शनिवार को रतनगढ़ शहरी क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

चुरूFeb 21, 2021 / 10:34 am

Madhusudan Sharma

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने देखी स्कूलों की व्यवस्थाएं

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने देखी स्कूलों की व्यवस्थाएं

रतनगढ़. संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा संभाग चूरू लालचंद वर्मा ने शनिवार को रतनगढ़ शहरी क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक वर्मा ने राजकीय प्रकाश माध्यमिक विद्यालय, रामावि नवीन गौरीसरियों की ढाणी, रामावि बैजनाथ भरतिया, रामावि ज्योति, रामावि बापूनगर, रामावि बाजोरिया व सेठ बंशीधर जालान राउमावि रतनगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्मा ने बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षाओं के संशोधित पाठ्यक्रम की समयबद्ध तैयारी, शैक्षिक एवं परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्य योजना, ऑनलाइन शिक्षण, विद्यार्थी पोर्टफोलियो संधारण, कोविड -19 गाइडलाइन के निर्देशानुसार शिक्षण व्यवस्था, मिड डे मील एवं नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण आदि व्यवस्थाओं की शिक्षकों व विद्यार्थियों से जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय बाजोरिया माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भी अवलोकन किया। संयुक्त निेदेशक ने स्कूलों बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित संस्था प्रधानों को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि किसी को कोई तकलीफ ना होगा।

Home / Churu / संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने देखी स्कूलों की व्यवस्थाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो