scriptअंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ललिता ने जीता स्वर्ण | Lalita won gold in international competition | Patrika News
चुरू

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ललिता ने जीता स्वर्ण

सिधमुख मोड़ के पास स्थित द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी की बॉक्सर खिलाड़ी ललिता गुरेलिया ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

चुरूJan 16, 2018 / 11:18 pm

Rakesh gotam

Lalita won gold in international competition

Lalita won gold in international competition

सादुलपुर.

सिधमुख मोड़ के पास स्थित द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी की बॉक्सर खिलाड़ी ललिता गुरेलिया ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। ललिता ने१४ जनवरी तक सर्बिया में हुई सातवीं नेशनल कप इंटरनेशनल प्रतियोगिता में 64 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया है। जिला चूरू बॉक्सिंग संघ के सचिव गौरासिंह सहारण ने बताया कि द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी की बॉक्सर खिलाड़ी इससे पूर्व वर्ष 2017 में यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। सितंबर 2017 में इस्ताम्बुल तुर्की में हुई इंटरनेशनल यूथ चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार सहित खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लांबा, मनोज पूनिया, प्रदीप सहारण, हैदर अली, पवन मोहता, जंगवीर पूनिया, कोच श्रवण कुमार शर्मा ने इसे ललिता की बड़ी उपलब्धि बताया।
वालीबॉल प्रतियोगिता


चूरू. राजकीय लोहिया कॉलेज छात्रावास खेल मैदान में सत्र 2017-18 के लिए अंतर कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को कार्यवाहक प्राचार्य कमलसिंह कोठारी ने किया। उद्घाटन सत्र में कॉलेज की कला संकाय एवं वाणिज्य-विज्ञान संकाय की टीमों के बीच वॉलीबाल के मैच हुए। जिसमें कला संकाय की टीम ने वाणिज्य व विज्ञान की टीम को 17-25, 25-21 व 25-19 से हराया। रोमांचक मैच में खिलाड़ी पुष्पेंद्र, जयप्रकाश व योगेश सैनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कॉलेज खेलकूद समिति संयोजक दिलीपसिंह पूनिया, शारीरिक खेलकूद प्रशिक्षक पीआर फगेडिय़ा ने विचार व्यक्त किए। 18 जनवरी को एथलेटिक्स प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम में होगी। विजेता खिलाडिय़ों को कॉलेज में आयोजित सरगम 2018 के वार्षिकोत्सव पुरस्कार दिया जाएगा। संदीप सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
बैडमिंटन टीम का किया स्वागत


रतनगढ़. इलुरू (आन्ध्रप्रेदश) में हुई एसजीएफआई (स्कूल फैडरेशन ऑफ इण्डिया) की प्रतियोगिता में भाग लेकर यहां पहुंचने पर त्रिवेणी देवी धानुका उमा बालिका आदर्श विद्या मंदिर की टीम का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार महर्षि ने बताया कि टीम में बीनू संाकृत्य, विशाखा महर्षि, पूजा भार्गव, रक्षा प्रजापत व सायना थीं। रेलवे स्टेशन पऱ विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान, व्यवस्थापक अमरचन्द दायमा, वैद्य लक्ष्मीनारायण गौड़, धानुका आविमं के प्रधानाचार्य लोकेश कुमार चौमाल ने स्वागत किया।
अनिता रहीं प्रथम


तारानगर. राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह शुरू हुआ। सप्ताह का शुभारम्भ प्राचार्य एमपी काला ने किया। प्रथम दिन गोला फैंक में अनिता प्रथम रही। इस मौके पर प्रशांतवीरसिंह, डा. परमेश्वर लाल, जयप्रकाश, जगदीश पूनिया, हर्ष जांगिड़ आदि मौजूद थे।
संभाग स्तरीय खेल प्रतिभा खोज 29 से


चूरू. खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता २९ जनवरी से बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम में होगी। जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लांबा ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त व चयनित टीमों व एकल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का दल २८ जनवरी को जाएगा। उन्हें दैनिक भत्ता व किराया भी खेल विभाग की ओर से दिया जाएगा। खिलाडिय़ों को आयु प्रमाण पत्र, फोटो एवं आवेदन पत्र साथ लाना होगा। संबंधित टीमों के साथ प्रशिक्षक व टीम प्रभारी भी जाएंगे।

Home / Churu / अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ललिता ने जीता स्वर्ण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो