scriptबच्चों के नामांकन में सीकर से आगे रहा चूरू झुंझुनूं से पिछड़ा | Leaving ahead of Sikar in children's nomination, Churu left behind Jhu | Patrika News
चुरू

बच्चों के नामांकन में सीकर से आगे रहा चूरू झुंझुनूं से पिछड़ा

प्रथम चरण का प्रवेशोत्सव पूरा

चुरूMay 17, 2018 / 10:17 pm

Rakesh gotam

churu

churu photo

चूरू. बच्चों के नए नामांकन में निजी स्कूलों से प्रतिस्पद्र्धा कर रहे सरकारी स्कूलों के प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण पूरा हो चुका है।
गत 26 अप्रेल से नौ मई तक चले प्रथम चरण के शाला प्रवेशोत्सव अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर सीकर, चूरू व झुंझुनूं के राजकीय माध्यमिक व उमावि की ओर से विद्यालयों में छह हजार 822 नए बच्चों को जोड़ा गया है। कार्यालय उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आंकड़ों पर गौर करें तो नामांकन में सीकर से आगे रहा चूरू जिला झुंझुनूं से पिछड़ा हुआ है। विभाग के मुताबिक प्रवेशोत्सव के तहत सीकर जिले में एक हजार 741 बच्चों का नामांकन किया गया। वहीं चूरू में सीकर से 20 अधिक यानि एक हजार 761 तथा झुंझुनूं में सबसे अधिक तीन हजार 320 बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया है। ऐसे में प्रथम चरण के अभियान में झुंझुनूं प्रथम, चूरू द्वितीय व सीकर तृतीय रहा है।
ये है जातिवार नामांकन
जाति नामांकन
एससी 2498
एसटी 0742
ओबीसी 2545
एसबीसी 0359
जनरल 0433
माइनोरिटी 0213
स्पे. कैटेगिरी 0002
कुल 6822

एक नजर गत वर्ष के नामांकन पर


जिला छात्र छात्रा कुल
चूरू 74598 77328 151926
झुंझुनूं 47377 56893 104370
सीकर 68330 79218 147548
19 से शुरू होगा दूसरा चरण


कार्यालय उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा के मुताबिक नौ मई तक चला प्रथम चरण का शाला प्रवेशोत्सव अभियान पूरा होने के बाद दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण का अभियान 19 जून से 30 तक चलेगा। अभियान के दौरान जागरुकता कार्यक्रमों, घर-घर सर्वे सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को राजकीय विद्यालयों से जोड़ा जाएगा।
निजी विद्यालय भी जुटे हैं भागदौड़ में


सरकारी के अलावा निजी विद्यालयों के संचालक भी नए बच्चों के प्रवेश के लिए दिन-रात दौड़ धूप कर रहे हैं। स्कूल संचालकों ने अपने यहां कार्यरत अध्यापकों को भी नामांकन के टार्गेट दिए हैं। ऐसे में अध्यापक भी अपने जानकारों, रिश्तेदारों के बच्चों को अपने स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके अलावा प्रचार-प्रसार के जरिए भी अभिभावकों को लुभाया जा रहा है।
प्रथम चरण के शाला प्रवेशोत्सव अभियान के तहत झुंझुनूं ने सबसे अधिक बच्चों को जोड़ा है। दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।
-सोमेश शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी
कार्यालय उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा,चूरू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो